कटिहार: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इस्लामपुर नहर के पास वर्चस्व और पुरानी रंजिश को लेकर गुरुवार को जमकर गोलीबारी हुई, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई थी. इस गोलीबारी कांड के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं, पुलिस ने मृतक अनावरुल के घर पर छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया है.
बता दें कि आपसी रंजिश को लेकर हुई गोलीबारी में 2 लोगों की हत्या के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में मामले की छानबीन को लेकर छापेमारी की गई. जिसमें मृतक अनावरुल और घायल आजाद के घर पर से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. बरामद हथियारों में एक लाइसेंसी पिस्टल, एक देसी राइफल, एक देसी बंदूक, एक देशी कट्टा, एक रिवाल्वर, 25 बंदूक की गोली, एक एयरगन पिस्टल, पांच फाइबर का बनावटी पिस्टल, अन्य तीन फाइबर का बनावटी पिस्टल, तीन धारदार हथियार, दो भाला और एक बड़ा खुखरी बरामद किया गया है.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
इस मामले का खुलासा करते हुए एएसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया आपसी रंजिश में ये गोलीबारी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया और छापेमारी में हथियारों का जखीरा बरामद किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस गोलीबारी में कुछ और भी खुलासे होने का अंदेशा है. पुलिस मामले की छानबीन के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.