ETV Bharat / state

कटिहार: पुलिस ने की छापेमारी, 80 से जयादा ओवरलोडेड ट्रक को किया जब्त

जिले में पुलिस ने छापेमारी कर 80 से ज्यादा ओवरलोडेड ट्रक को जब्त किया है. सभी ट्रकों में झारखंड से पत्थर लाया जा रहा था

author img

By

Published : May 2, 2019, 5:52 PM IST

पुलिस

कटिहार: जिले के मनिहारी अंतराराज्य फेरी सेवा घाट पर ओवरलोडेड ट्रक, माइनिंग चलान और अवैध परिचालन को लेकर बीती रात जिला एसपी विकाश कुमार के नेतृत्व मे छापेमारी की गई. इस छापेमारी में लगभग 80 से ज्यादा ट्रक को जब्त किया गया. जब्त किए गए सभी ट्रकों में झारखंड से पत्थर लाया जा रहा था.

गौरतलब है कि मनिहारी अंतरराज्य फेरी सेवा गंगा घाट पर झारखंड के साहेबगंज से मनिहारी एलसीटी जहाज पर पत्थर लदी एक सौ से ज्यादा ट्रक प्रतिदिन परिचालन होता है. जिसमें कई ट्रक में छमता से अधिक पत्थर लादे जाते हैं साथ ही कई ट्रक व्यापारी बगैर माइनिंग चलान के ही पथ्थर बिहार में जहाज से लाकर पूरे सिमांचल सहित अन्य क्षेत्रों में बेचते हैं.

जानकारी देते डीएसपी

जांच के बाद होगी कार्रवाई

वहीं इस सम्बंध में मनिहारी डीएसपी एमएसएच फाखरी ने कहा कि एसपी साहब के नेतृत्व मे माइनिंग डीटीओ ,एमवीआई और हमलोगों ने घाट पर छापेमारी कर ट्रकों को पकड़ा है. अभी इसकी जांच की जा रही जांच उपरांत कार्रवाई होगी.

कटिहार: जिले के मनिहारी अंतराराज्य फेरी सेवा घाट पर ओवरलोडेड ट्रक, माइनिंग चलान और अवैध परिचालन को लेकर बीती रात जिला एसपी विकाश कुमार के नेतृत्व मे छापेमारी की गई. इस छापेमारी में लगभग 80 से ज्यादा ट्रक को जब्त किया गया. जब्त किए गए सभी ट्रकों में झारखंड से पत्थर लाया जा रहा था.

गौरतलब है कि मनिहारी अंतरराज्य फेरी सेवा गंगा घाट पर झारखंड के साहेबगंज से मनिहारी एलसीटी जहाज पर पत्थर लदी एक सौ से ज्यादा ट्रक प्रतिदिन परिचालन होता है. जिसमें कई ट्रक में छमता से अधिक पत्थर लादे जाते हैं साथ ही कई ट्रक व्यापारी बगैर माइनिंग चलान के ही पथ्थर बिहार में जहाज से लाकर पूरे सिमांचल सहित अन्य क्षेत्रों में बेचते हैं.

जानकारी देते डीएसपी

जांच के बाद होगी कार्रवाई

वहीं इस सम्बंध में मनिहारी डीएसपी एमएसएच फाखरी ने कहा कि एसपी साहब के नेतृत्व मे माइनिंग डीटीओ ,एमवीआई और हमलोगों ने घाट पर छापेमारी कर ट्रकों को पकड़ा है. अभी इसकी जांच की जा रही जांच उपरांत कार्रवाई होगी.

Intro:intro __ कटिहार जिले के मनिहारी अंतराराज्य फेरी सेवा घाट पर ओवरलोडेड ट्रक एवं माइनिंग चलान एवं अवेध परिचालन कॊ लेकर बीती रात जिला एसपी विकाश कुमार के नेतृत्व मे छापेमारी कर लगभग 80 सॆ जयादा ट्रक कॊ जप्त कर जांच की कारवाई जा रही है .जप्त किए गए सभी ट्रक मे झारखंड सॆ पथ्थर लाया गया है .Body:गौर तलब है कि मनिहारी अंतरराज्य फेरी सेवा गंगा घाट पर झारखंड के साहेबगंज सॆ मनिहारी एलसीटी जहाज पर पथ्थर लदी एक सौ सॆ ज्यादा ट्रक प्रतिदिन परिचालन होता है ,जिसमे कई ट्रक मे छमता सॆ अधिक पथ्थर लादे जाते है साथ ही कई ट्रक व्यापारी बेगैर माइनिंग चलान के ही पथ्थर बिहार मे जहाज सॆ लाकर पूरे सिमांचल सहित अन्य चेत्रौ मे पथ्थर बेचते है .Conclusion:वहीं इस सम्बन्ध मे मनिहारी डीएसपी एम एस एच फाखरी ने कहा कि एसपी साहब के नेतृत्व मे माइनिंग डीटीओ ,एम भी आई और हमलोंगों ने घाट पर छापेमारी कर ट्रक कॊ पकड़ा है अभी ईसकी जांच की जा रही जांच उपरांत कारवाई होगी .
अब देखने वाली बात यह होगी कि इस तरह सॆ जिला प्रशासन द्वारा की गई कारवाई के पथ्थर माफियाओं पर कीतना असर पड़ता और वर्षों सॆ चल रहे है इस कारोबार कॊ मे कीतना सुधार हो पाता है .
Byte --एम एस एच फाकरी ,dsp मनिहारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.