ETV Bharat / state

Katihar Crime: 45 साल की महिला को 30 साल के युवक से हुआ प्यार, शादी की जिद की तो बंगाल से लाकर बिहार में की हत्या - वैजंत्री हत्याकांड के मुख्य आरोपी भोला गिरफ्तार

बिहार के कटिहार में चर्चित वैजंत्री हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. जांच में जो खुलासा हुआ उससे पता चला कि इस मामले में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की हत्या कटिहार में की थी जबकि दोनों पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. जानिये , क्या है पूरी कहानी..

वैजंत्री हत्याकांड के मुख्य आरोपी भोला गिरफ्तार
वैजंत्री हत्याकांड का मुख्य आरोपी भोला गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 2:25 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार में चर्चित वैजंत्री हत्याकांड के मुख्य आरोपी भोला को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हरिश्चन्द्रपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है, जिसके बाद आरोपी को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.

ये भी पढ़ेंः Triple Murder in Katihar : 'यह औलाद मेरी नहीं हैं'.. हैवान शौहर ने बेरहमी से पत्नी और दो बच्चों का गला रेता, गिरफ्तार

वैजंत्री हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासाः दरअसल, पूरा मामला जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला की हत्या मामले की जांच में पुलिस काफी दिनों से जुटी थी. घटना को अंजाम देने का कारण पैसे का लेन-देन बताया गया था. लेकिन जब पुलिस मामले की तह तक पहुंची तो पता चला कि कत्ल के इस वारदात का कारण पैसे के लेन-देन नहीं बल्कि मोबाइल का रॉन्ग नंबर है.

मोबाइल के रॉन्ग नंबर से हुआ था प्यारः बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के हरिश्चंद्रपुर इलाके के रहने वाले भोला के मोबाइल फोन पर एक दिन किसी का रोंग कॉल आया. कॉल रिसीव करते ही दूसरी ओर से किसी महिला ने हैलो कहा. फिर यह बातचीत का सिलसिला धीरे धीरे बढ़ता चला गया और बातचीत का यह दौर कब प्यार में बदल गया, किसी को पता भी नहीं चला और पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर इलाके के रहने वाली वैजंत्री अपना घर द्वार सब कुछ छोड़कर भोला से मिलने हरिश्चंद्रपुर पहुंच गई.

45 साल की थी वैजंत्री 30 साल का भेलाः बाद में दोनों ने एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध भी बना लिया, अब वैजंत्री भोला पर शादी के लिये दबाव बनाने लगी, जो भोला को नागवार गुजरा. वैजंत्री 45 साल की थी जबकि भोला 30 वर्ष का. भोला उम्र के इस फासले को सात फेरे में नहीं बदलना चाहता था. भोला ने बताया कि वो शादी के लगातार दबाव से आजिज आ चुका था. उसके बाद भोला ने वैजंत्री से पीछा छुड़ाने के लिये एक प्लान बनाया.

महिला की गला रेत कर हत्या: इसके बाद भोला ने वैजंत्री से कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के केवाला में रह रही अपनी बहन के पास फैसले के लिये चलने को कहा. प्राणपुर स्टेशन पर उतरते ही भोला ने बहन के घर जाने के दौरान सुनसान जगह पर महिला की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी. कटिहार एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

"फोन पर बातचीत से दोनों में अफेयर हुआ था, दोनों में संबंध भी थे और लेकिन जब महिला ने शादी की बात की तो उसके प्रेमी ने उसे इंकार दिया. बार-बार शादी का दबाव बनाने के कारण प्रेमी ने तंग आकर प्रेमिका की हत्या कर दी. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है"- ओमप्रकाश, एसडीपीओ

कटिहारः बिहार के कटिहार में चर्चित वैजंत्री हत्याकांड के मुख्य आरोपी भोला को पुलिस ने पश्चिम बंगाल के हरिश्चन्द्रपुर से गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है, जिसके बाद आरोपी को मेडिकल टेस्ट के बाद जेल भेज दिया गया और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई.

ये भी पढ़ेंः Triple Murder in Katihar : 'यह औलाद मेरी नहीं हैं'.. हैवान शौहर ने बेरहमी से पत्नी और दो बच्चों का गला रेता, गिरफ्तार

वैजंत्री हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासाः दरअसल, पूरा मामला जिले के प्राणपुर थाना क्षेत्र का है, जहां एक महिला की हत्या मामले की जांच में पुलिस काफी दिनों से जुटी थी. घटना को अंजाम देने का कारण पैसे का लेन-देन बताया गया था. लेकिन जब पुलिस मामले की तह तक पहुंची तो पता चला कि कत्ल के इस वारदात का कारण पैसे के लेन-देन नहीं बल्कि मोबाइल का रॉन्ग नंबर है.

मोबाइल के रॉन्ग नंबर से हुआ था प्यारः बताया जाता है कि पश्चिम बंगाल के हरिश्चंद्रपुर इलाके के रहने वाले भोला के मोबाइल फोन पर एक दिन किसी का रोंग कॉल आया. कॉल रिसीव करते ही दूसरी ओर से किसी महिला ने हैलो कहा. फिर यह बातचीत का सिलसिला धीरे धीरे बढ़ता चला गया और बातचीत का यह दौर कब प्यार में बदल गया, किसी को पता भी नहीं चला और पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर इलाके के रहने वाली वैजंत्री अपना घर द्वार सब कुछ छोड़कर भोला से मिलने हरिश्चंद्रपुर पहुंच गई.

45 साल की थी वैजंत्री 30 साल का भेलाः बाद में दोनों ने एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध भी बना लिया, अब वैजंत्री भोला पर शादी के लिये दबाव बनाने लगी, जो भोला को नागवार गुजरा. वैजंत्री 45 साल की थी जबकि भोला 30 वर्ष का. भोला उम्र के इस फासले को सात फेरे में नहीं बदलना चाहता था. भोला ने बताया कि वो शादी के लगातार दबाव से आजिज आ चुका था. उसके बाद भोला ने वैजंत्री से पीछा छुड़ाने के लिये एक प्लान बनाया.

महिला की गला रेत कर हत्या: इसके बाद भोला ने वैजंत्री से कटिहार के प्राणपुर थाना क्षेत्र के केवाला में रह रही अपनी बहन के पास फैसले के लिये चलने को कहा. प्राणपुर स्टेशन पर उतरते ही भोला ने बहन के घर जाने के दौरान सुनसान जगह पर महिला की गला रेत कर बेरहमी से हत्या कर दी. कटिहार एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

"फोन पर बातचीत से दोनों में अफेयर हुआ था, दोनों में संबंध भी थे और लेकिन जब महिला ने शादी की बात की तो उसके प्रेमी ने उसे इंकार दिया. बार-बार शादी का दबाव बनाने के कारण प्रेमी ने तंग आकर प्रेमिका की हत्या कर दी. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है"- ओमप्रकाश, एसडीपीओ

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.