कटियार: कुर्सेला थाना क्षेत्र के देवीपुर भट्ठा के समीप तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की शिनाख्त मन्नू ऋषि के रूप में हुई. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
पैर फिसलने से हुआ हादसा
बताया जाता है कि मन्नू ऋषि बीते शाम शौच की बात कह घर से निकला था और काफी समय बीत जाने के बाद घर को वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दी. तालाब किनारे गये तो चप्पलों को तालाब किनारे देखकर चकित हो गए. परिजन कुंदन ऋषि ने बताया कि घर में शौचालय नहीं था और तालाब किनारे शौच से निवृत होकर जैसे ही हाथ धोना चाहा कि पांव फिसलने से गहरे पानी में चला गया और मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने बताया कि सुबह में पानी के सतह पर शव को देखा गया. मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को तालाब से बाहर निकाला. वहीं, कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है, मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है.