कटिहार: बिहार में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. महामारी के संक्रमण की चपेट में बिहार सरकार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह भी आ गए हैं. उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. वहीं, उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री विनोद कुमार सिंह ने बताया कि उनके घर के 14 सदस्यों की भी जांच की गई है. रिपोर्ट आनी बाकी है. दूसरी ओर प्रशासन में हड़कंप मच गया है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए परिजनों के अलावा 15 लोगों के सैम्पल जांच के लिये भेजे गये हैं. इनमें स्पेशल ब्रांच के चार पुलिसकर्मी, स्कॉट पार्टी के पुलिस बल के 6 पुलिसकर्मी, दो ड्राइवर और एक निजी सचिव समेत अन्य लोग शामिल हैं.
पटना से कटिहार
जानकारी मुताबिक, मंत्री विनोद कुमार शनिवार को पटना से कटिहार आए थे. उनकी कोरोना जांच पटना में हुई थी. ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री ने बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट के बारे में खुद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने जानकारी दी है.
बिहार में कोरोना वायरस
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान चार और लोगों की मौत हुई है. बिहार में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 62 पहुंच गयी, जबकि इस महामारी के मामले बढ़कर 9 हजार 224 हो गए हैं.
पढ़ें ये खबर : बिहार में कोरोना वायरस से अब तक 62 की मौत, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 9224