कटिहार : जिले में आदिवासियों ने थाने का घेराव करते हुए जमकर धरना प्रदर्शन किया. आदिवासी समुदाय के लोगों का आरोप था कि पुलिस उनके गांव से दो निर्दोष युवकों को गिरफ्तार कर लाई है. मौके पर पहुंचे वरीय अधिकारियों के हस्ताक्षेप के बाद मामला शांत हुआ.
पूरा मामला जिले के डंडखोरा थाना क्षेत्र का है, यहां आदिवासियों ने थाने का घेराव कर दिया और अपनी मांगों के समर्थन में सड़कों पर उतर आए. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिस ने दो युवकों को फर्जी आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बीते शाम पुलिस ने गांव के दो युवकों को पूछताछ के नाम पर हिरासत में ले लिया और अभी तक नहीं छोड़ा है.
अपहरण का शक
कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि गांव की एक बेटी गायब है. इसको लेकर पुलिस ने पूछताछ के लिए दो युवकों को हिरासत में लिया है. कानूनी कार्रवाई के बाद ही उन्हें छोड़ा जाएगा. अमरकान्त झा ने बताया कि लोगों को शांत कराया जा चुका है.