कटिहार: देशव्यापी लॉक डाउन के राज्य सरकार गरीबों के खाते में सहायता राशि भेज रही है. लेकिन प्रदेश जिले में एक बड़े तबके का खाता ही नहीं है. इस वजह से कटिहार के पोस्टऑफिस के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खाता खुलवाने के लिये लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. पोस्टऑफिस प्रबंधन की मानें तो प्रतिदिन कम से कम 4 से 5 हजार खाता खोला जा रहा है.
'सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जा रहा ख्याल'
इस मामले पर कटिहार डाक प्रमंडल के उप अधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि काफी संख्या में लोग प्रतिदिन खाता खुलवाने के लिए पहुंच रहे हैं. एकाउंट खुलावाने के लिए ज्यादातर महिलाएं आ रही है. उन्होंने बताया का जिले में अभी भी बड़े पैमाने पर लोगों के पास बैंक खाता नहीं है. कोरोना संकट काल में राज्य सरकार लोगों के खाते में सहायता राशि भेज रही है. इस वजह से लोग बड़ी संख्या में खाता खुलवाने के लिए आ रहे हैं. हालांकि, इस दौरान स्टऑफिस परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जा रहा हैं.
'खाता नहीं रहने के कारण हो रही थी परेशानी'
स्थानीय महिला अनिता देवी ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड था. लेकिन किसी भी बैंक का खाता नहीं था. राशन कार्ड से सरकार की ओर से दी जा रही खाद्य सामग्री तो मिल गई. लेकिन सहायता राशि नहीं मिल पा रही थी. इस वजह से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा था. वहीं, कटिहार डाक प्रमंडल के उपाधीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि सभी लोगों का एक के बाद कर खाता खोला जा रहा है. यहां प्रतिदिन लगभग 4 से 5 हजार खाता खोला जा रहा है.