कटिहारः देश में कोरोना महामारी के चलते लॉक डाउन चल रहा हैं. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने जनता से अपील की है कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे सभी लोग अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर लाइट बन्द कर रोशनी जलायें. जिससे कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ने में बल मिले. पीएम मोदी के आह्वान पर आमजन जहां इसे सफल बनाने में जुट गये हैं. वहीं, विपक्ष ने इस पर तंज कसा हैं.
गांव से लेकर शहरों तक सफल बनाने की अपील
कोरोना वायरस को मात देने के लिये देश की 'सामूहिक शक्ति' को प्रदर्शित करने के लिये पीएम नरेंन्द्र मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि 5 अप्रैल को रात 9 बजे अपने घरों के दहलीज, बालकनी में खड़े रहकर दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. ताकि कोरोना महामारी से खिलाफ जंग में बल मिल सके. पीएम मोदी के आह्वान का पूरे देश मे असर हुआ हैं और लोगों ने जागरूकता लाने के लिये अभियान छेड़ दिया है.
विपक्ष ने दीये जलाने पर कसा तंज
वहीं, कटिहार के सुदूर मनसाही इलाके के ग्रामीण देवनारायण झा बताते हैं कि हमलोगों ने पीएम मोदी के आह्वान पर कोरोना महामारी के खिलाफ जंग छेड़ दिया है और 5 अप्रैल को कोरोना से फैले अंधकार के बीच प्रकाश की ओर जाने के लिये घर-घर दीये जलायेगें. वहीं, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और राजद नेता डॉ. राम प्रकाश महतो ने बताया कि बत्ती गुल करने या टॉर्च जलाने से क्या होगा. कोरोना से उपचार इससे लड़ने की क्या व्यवस्था है और स्वास्थ्य विभाग लोगों को क्या सुविधाए दे रहा है, जनता इससे उम्मीद लगाये बैठी है और आपने इस महामारी को इवेंट में तब्दील कर दिया.