कटिहारः रोशना ओपी प्रागंण में काली पूजा और महापर्व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. जहां ओपी क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी वर्ग के लोगों ने भाग लिया.
प्राणपुर रोशना ओपी प्रागंण में काली पूजा और महा पर्व छठ को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता ओपी प्रभारी कैप्टन संजय पांडे ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए ओपी प्रभारी पांडे ने कहा कि दीपोत्सव का त्यौहार दीपावली और महापर्व छठ सौहार्दपूर्ण वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके से मनाये.
ज्यादा आतिशबाजी नहीं करने की अपील
ओपी प्रभारी ने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की ज्यादा आतिशबाजी नहीं करें. जिससे आपको किसी तरह का खतरा हो जाये. उन्होंने छठ घाट का जायजा लिया और कहा कि जो छठघाट अतिसंवेदनशील है वहां पर बेरिकेडिंग कराई जाएगी.
जनप्रतिनिधि और बुद्धिजीवी रहे मौजूद
ओपी प्रभारी पांडे ने किसी भो तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की लोगो से अपील की. इस अवसर पर मुखिया जुलुम सिंह ,डॉ रामनारायण साह ,सज्जन अग्रवाल ,शेख अजाबुल ,मो मुख्तार ,प्रह्लाद शर्मा ,मो मजीरूद्दीन ,मो इकरामुल ,रामकुमार सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.