कटिहारः दिल्ली से गुवाहटी जा रही नार्थ सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक यात्री की हत्या कर दी गई है. कटिहार रेल पुलिस ने यात्री का शव क्षत-विक्षत हालात में बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने धारदार हथियार से यात्री की गला रेतकर हत्या कर दी है. इससे यात्रियों में दहशत का माहौल है.
ट्रेन के टॉयलेट से शव बरामद
कटिहार रेल थाना के सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि यात्री का शव ट्रेन के टॉयलेट से बरामद हुआ है. उन्होंने बताया कि यात्री के गले पर बुरी तरह से धारदार हथियार के निशान पाए गए है. मृतक यात्री की उम्र 35 से 40 के बीच बताई जा रही है.
छानबीन में जुटी पुलिस
हालांकि यात्री पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.