ETV Bharat / state

पटना जलजमाव पर बोले पप्पू यादव- सरकार के पास नक्शा तक नहीं है उपलब्ध, हाईकोर्ट करे आमदनी की जांच

पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार को पटना जलप्रलय में फेल रहने की वजह से अविलम्ब त्यागपत्र देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि हाई कोर्ट के तीन जजों की बेंच बीते तीस साल के दोनों व्यक्ति के आर्थिक प्रकरण की जांच करे.

पप्पू यादव
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 2:03 PM IST

Updated : Oct 9, 2019, 4:50 PM IST

कटिहार: पटना में जलजमाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. जाप संरक्षक पप्पू यादव ने इसको लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने कहा कि जब पटना में जलमहाप्रलय के हालात थे. तो चार दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने घर से निकले और घूम - घूमकर आलू सूंघते थे.

पप्पू यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि सुशील मोदी को शर्म आनी चाहिए. उन्हें आत्महत्या कर लेनी चाहिये. राजेंद्र नगर एशिया का सबसे बड़ा मोहल्ला जो एकमात्र नक्शे के मुताबिक बना है, बिहार की किसी नगर पालिका या नगर निगम के पास आज भी वहां का नक्शा नहीं है और वहां एनडीआरएफ को काम करने में भारी परेशानी उठानी पड़ी.

ईटीवी भारत की यह खास रिपोर्ट

नीतीश कुमार पर पप्पू के बोल
जाप संरक्षक ने कहा कि पटना नौ दिनों तक जलमग्न क्यों रहा. नौ दिनों तक पटना के लोग घरों में कैद क्यों रहे? अस्सी फीसदी से ज्यादा लोगों ने दुर्गापूजा नहीं देखी. सरकार एक बोतल पानी तक नहीं पहुंचा सकी. जहां बीजेपी के चार एमएलए, दो एमपी, नगर निगम के अधिकांश पार्षद बीजेपी के हों. चार दिनों बाद नीतीश कुमार घर से निकलकर सामुदायिक किचेन में आलू सूंघते थे.

katihar
पत्रकारों से बातचीत करते पप्पू यादव

जांच की मांग
पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार को पटना जलप्रलय में फेल रहने की वजह से अविलम्ब त्यागपत्र देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि हाई कोर्ट के तीन जजों की बेंच बीते तीस साल के दोनों व्यक्ति के आर्थिक प्रकरण की जांच करे. आखिर लोगों के टैक्स का पैसा कहां गया, किसका विकास हुआ.

कटिहार: पटना में जलजमाव को लेकर सियासत तेज हो गई है. जाप संरक्षक पप्पू यादव ने इसको लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पप्पू यादव ने कहा कि जब पटना में जलमहाप्रलय के हालात थे. तो चार दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने घर से निकले और घूम - घूमकर आलू सूंघते थे.

पप्पू यादव ने निशाना साधते हुए कहा कि सुशील मोदी को शर्म आनी चाहिए. उन्हें आत्महत्या कर लेनी चाहिये. राजेंद्र नगर एशिया का सबसे बड़ा मोहल्ला जो एकमात्र नक्शे के मुताबिक बना है, बिहार की किसी नगर पालिका या नगर निगम के पास आज भी वहां का नक्शा नहीं है और वहां एनडीआरएफ को काम करने में भारी परेशानी उठानी पड़ी.

ईटीवी भारत की यह खास रिपोर्ट

नीतीश कुमार पर पप्पू के बोल
जाप संरक्षक ने कहा कि पटना नौ दिनों तक जलमग्न क्यों रहा. नौ दिनों तक पटना के लोग घरों में कैद क्यों रहे? अस्सी फीसदी से ज्यादा लोगों ने दुर्गापूजा नहीं देखी. सरकार एक बोतल पानी तक नहीं पहुंचा सकी. जहां बीजेपी के चार एमएलए, दो एमपी, नगर निगम के अधिकांश पार्षद बीजेपी के हों. चार दिनों बाद नीतीश कुमार घर से निकलकर सामुदायिक किचेन में आलू सूंघते थे.

katihar
पत्रकारों से बातचीत करते पप्पू यादव

जांच की मांग
पप्पू यादव ने कहा कि राज्य सरकार को पटना जलप्रलय में फेल रहने की वजह से अविलम्ब त्यागपत्र देना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं मांग करता हूं कि हाई कोर्ट के तीन जजों की बेंच बीते तीस साल के दोनों व्यक्ति के आर्थिक प्रकरण की जांच करे. आखिर लोगों के टैक्स का पैसा कहां गया, किसका विकास हुआ.

Intro:.....भारी बारिश से राजधानी पटना समेत राज्य के अन्य जिले में जलजमाव पूरे देश मे सुर्खियों में हैं । इस पर राजनीतिक बयानबाजियां तेज हैं । बयानबाजियों के इस दौर में जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व साँसद पप्पू यादव ने सरकार और उसके प्रबंधन पर जोरदार हमला बोला हैं ....। पप्पू यादव ने कहा हैं कि जब पटना में जलमहाप्रलय के हालात थे तो चार दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने घरों से निकले और घूम - घूमकर आलू सूँघते थे। सुशील मोदी को शर्म आनी चाहिये , आत्महत्या कर लेनी चाहिये ....। उन्होंने माँग किया कि राज्य सरकार को पटना में महाजलप्रलय में फेल रहने की वजह से अविलम्ब त्यागपत्र देना चाहिये ......।


Body:जन अधिकार पार्टी के संरक्षक और पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कटिहार रेल सर्किट हाउस में मीडिया से मुखातिब होते हुए बताया कि सुशील मोदी को शर्म आनी चाहिए , आत्महत्या कर लेनी चाहिए....। राजेंद्र नगर एशिया का सबसे बड़ा मोहल्ला जो मात्र नक्शे के मुताबिक बना हुआ है , बिहार के किसी नगर पालिका या नगर निगम के पास आज भी वहाँ का नक्शा नहीं है और वहाँ एनडीआरएफ को काम करने में भारी परेशानी उठानी पड़ी .....। उन्होंने माँग किया कि हाई कोर्ट के जज के तीन बेंच , बीते तीस साल के दोनों व्यक्ति के आर्थिक प्रकरण की जाँच करें जो आखिर लोगों के टैक्स का पैसा कहाँ गया , किसका विकास हुआ ....। पटना नौ दिनों तक जलमग्न क्यों बना रहा , नौ दिनों तक पटना के लोग घरों में कैद क्यों रहे .....। अस्सी फीसदी से ज्यादा लोगों ने दुर्गापूजा नहीं देखी , सरकार एक बोतल पानी तक नहीं पहुंचा सकी जहाँ बीजेपी के चार एमएलए , दो एमपी , नगरनिगम के अधिकांश पार्षद बीजेपी के हों .....। चार दिनों बाद नीतीश कुमार घरों से निकलकर सामुदायिक किचेन में आलू सूंघते थे , क्या वह रजनीगंधा था , जो सूँघ रहें थे ....। नीतीश कुमार , सुशील मोदी और सरकार पर जिम्मेदारी तय करके तुरन्त त्यागपत्र देना चाहिये .......।


Conclusion:पूर्व साँसद पप्पू यादव ने बताया कि जब पटना महाजलप्रलय झेल रहा था तो राज्य बीजेपी एक - दूसरे को गाली देने में लगे थे । बीजेपी - जेडीयू में सीएम कुर्सी का झगड़ा चल रहा था । वोट और सियासत की चक्की मे कब तक पीसेगा बिहार ....। नीतीश कुमार जी , यह कोसी जलप्रलय नहीं हैं जो पीड़ितों को पच्चीस हजार रुपया और दो क्विंटल चावल देकर आपने वोट झटक लिया । इस बार जनता सबका हिसाब लेगी .......।
Last Updated : Oct 9, 2019, 4:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.