कटिहारः बिहार के कटिहार में दर्दनाक हादसा हो गया, इस हादसे में बुलेट बाइक सवार तीन युवक की मौत घटनास्थल पर ही गई. तीनों युवक बुलेट बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. सामने से आ रही कार में जोरदार टक्कर हो गई, जिससे तीनों युवक बाइक से दूर जा गिरे. हादसे में बाइक भी पूरी तर क्षतिग्रस्त हो गई.
यह भी पढ़ेंः Motihari News: ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार युवक की मौत, चालक फरार
कटिहार बुलेट बाइक दुर्घटनाग्रस्तः घटना जिले के रौतारा थाना क्षेत्र के धरमेली के समीप की है. हादसे में बुलेट सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत से स्थानीय लोग भी हैरान हैं. बताया जाता है कि यह हादसा उस समय हुआ जब बुलेट सवार तीनों युवक किसी काम के सिलसिले में निकले थे. रास्ते में अचानक सामने से आ रही चार पहिया गाड़ी को देखकर घबरा गए. जब तक संभल पाते तब तक कार से टक्कर हो गई.
मृतक की नहीं हुई पहचानः टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों बाइक सवार तीनों युवक दूर-दूर जाकर गिरे. तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज बाइक को जब्त कर लिया है. घटनास्थल पहुंचे सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया की युवक की पहचान की जा रही है.
"मृतकों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. मृतक कहां और कैसे हादसे का शिकार हुआ, इसकी अनुसंधान की जा रही है. शव को शिनाख्त के लिये स्थानीय ग्रामीणों की मदद ली जा रही है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है."- ओमप्रकाश, एसडीपीओ, कटिहार सदर