कटिहार: जिले के मनसाही थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलहरा गांव में भूमि विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें एक नवविवाहिता भी शामिल है. जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.
3 धूर जमीन के लिए आपस में भीड़े
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि फुलहरा गांव में 2 पक्षों के बीच सालों से 3 धूर जमीन के लिए विवाद चल रहा है, जिसमें एक पक्ष का दावा है कि उसके हिस्से में 15 धूर जमीन है. वहीं, दूसरे पक्ष का दावा है कि ये जमीन 15 धूर नहीं, बल्कि 12 धूर है और इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है, जिसको लेकर पहले भी मुकदमे हो चुके हैं.
'दूसरा पक्ष है दबंग'
इस बाबत घायल महिला की परिजन ने बताया कि सालों से भूमि विवाद चला आ रहा है, मामला न्यायालय में लंबित है. दूसरा पक्ष काफी दबंग प्रवृति का है. वो पूरी जमीन पर कब्जा जमाना चाहता है. इसको लेकर वो कई बार मारपीट भी कर चुका है.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस अपने दल-बल के साथ अस्पताल पहुंच कर घायल लोगों से बयान लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस का कहना है कि भूमि विवाद के कारण मारपीट हुई है. फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है, दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.