कटिहार: बुधवार को पिकअप वैन और ट्रक की सीधी टक्कर में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना में दो अन्य भी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बता दें कि हादसे में पिकअप वैन सवार दो पशुओं की भी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
मृतक की पहचान पूर्णिया जिले के चंपानगर निवासी पूर्व पैक्स अध्यक्ष के रूप में हुई है. घटना जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे- 31 की है. जहां, कटरिया सिमरगाछ स्थित ट्रक और पिकअप वैन की सीधी टक्कर में पिकअप सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हैं. घायलों को इलाज के लिए पूर्णिया मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजन नवीन कुमार यादव ने बताया कि खगड़िया से गाय खरीदकर पिकअप वैन से पूर्णिया लौट रहे थे. तभी सामने से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने पिकअप को जोरदार टक्कर मार दी. वहीं, कुर्सेला थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही हादसे को अंजाम देकर भाग रहे ट्रक को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से पकड़ लिया गया है.