ETV Bharat / state

नाटकीय ढंग से पकड़ा गया कटिहार के चर्चित रोशन हत्याकांड का मुख्य आरोपी - ईटीवी न्यूज

कटिहार रोशन हत्याकांड में एक अन्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी भागने के क्रम में एक इमारत से खपरैल वाले घर में कूद गया था, जिसके बाद आरोपी सतीश साह का पैर टूट गया. उसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में सदर अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..

कटिहार में रोशन हत्याकांड का आरोपी पकड़ाया
कटिहार में रोशन हत्याकांड का आरोपी पकड़ाया
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 10:58 PM IST

कटिहारः बिहार में कटिहार रोशन हत्याकांड (Roshan Murder Case in Katihar) के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (One Accused Arrested of Roshan Murder Case) कर लिया. पुलिस को तीन साल से आरोपी सतीश साह की तलाश थी. पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कोरियापट्टी से गिरफ्तार किया. तीन साल पहले दिनदहाड़े रोशन सिंह को गोली मारी गई थी. रोशन को गोली लगने के बाद पुलिस ने बयान ले लिया था. उसने अपने करीबी दोस्तों का नाम लिया था.

यह भी पढ़ें- वैशाली सोनू हत्याकांड: मृतक के परिजनों से मिले पप्पू यादव, सरकार और प्रशासन पर जमकर बरसे

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सतीश साह कोरियापट्टी में आया हुआ है. पुलिस ने कोरियापट्टी पहुंच कर घेराबंदी कर दिया. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा. आरोपी ने इमारत के छत से ही एक खपरैल वाली झोपड़ी पर छलांग लगा दी. लेकिन जमीन पर गिरते ही उसका पैर टूट गया. तबतक पुलिस के जवानों ने उसे धर दबोचा. फिलहाल उसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है.

कटिहार नगर थाना के सब इंस्पेक्टर दीपनारायण ने बताया कि फिलहाल गिरफ्त में आये आरोपी को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. कटिहार सदर अस्पताल के बेंच पर इलाज के लिये लाया गया यह आरोपी नगर थाना कांड संख्या 698/19 का अभियुक्त है. पुलिस ने इसे गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कोरियापट्टी से गिरफ्तार किया है.

शहर में तीन वर्ष पूर्व बदमाशों ने रोशन नाम के युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया था और इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गयी थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल हालत में पीड़ित का बयान कलमबंद किया था. इसमें पीड़ित ने वारदात के पीछे अपने नजदीकी मित्रों का नाम बताया था. पुलिस ने इस हत्याकांड में दो नामजद आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहारः बिहार में कटिहार रोशन हत्याकांड (Roshan Murder Case in Katihar) के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार (One Accused Arrested of Roshan Murder Case) कर लिया. पुलिस को तीन साल से आरोपी सतीश साह की तलाश थी. पुलिस ने उसे गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कोरियापट्टी से गिरफ्तार किया. तीन साल पहले दिनदहाड़े रोशन सिंह को गोली मारी गई थी. रोशन को गोली लगने के बाद पुलिस ने बयान ले लिया था. उसने अपने करीबी दोस्तों का नाम लिया था.

यह भी पढ़ें- वैशाली सोनू हत्याकांड: मृतक के परिजनों से मिले पप्पू यादव, सरकार और प्रशासन पर जमकर बरसे

जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी सतीश साह कोरियापट्टी में आया हुआ है. पुलिस ने कोरियापट्टी पहुंच कर घेराबंदी कर दिया. पुलिस को देखते ही आरोपी भागने लगा. आरोपी ने इमारत के छत से ही एक खपरैल वाली झोपड़ी पर छलांग लगा दी. लेकिन जमीन पर गिरते ही उसका पैर टूट गया. तबतक पुलिस के जवानों ने उसे धर दबोचा. फिलहाल उसका इलाज पुलिस अभिरक्षा में कटिहार सदर अस्पताल में चल रहा है.

कटिहार नगर थाना के सब इंस्पेक्टर दीपनारायण ने बताया कि फिलहाल गिरफ्त में आये आरोपी को इलाज के लिये कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. कटिहार सदर अस्पताल के बेंच पर इलाज के लिये लाया गया यह आरोपी नगर थाना कांड संख्या 698/19 का अभियुक्त है. पुलिस ने इसे गुप्त सूचना के आधार पर घेराबंदी कर कोरियापट्टी से गिरफ्तार किया है.

शहर में तीन वर्ष पूर्व बदमाशों ने रोशन नाम के युवक को गोली मार कर जख्मी कर दिया था और इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गयी थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घायल हालत में पीड़ित का बयान कलमबंद किया था. इसमें पीड़ित ने वारदात के पीछे अपने नजदीकी मित्रों का नाम बताया था. पुलिस ने इस हत्याकांड में दो नामजद आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.