कटिहार: जिले में रफ्तार के कारण एक बार फिर लोगों की जान पर बन आई है. नगर थाना के पास अनियंत्रित जेसीबी ने एक बुजुर्ग की जान ले ली है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. हालांकि, घटना के बाद आरोपी ड्राइवर अब तक फरार है.
मृतक की शिनाख्त प्रभाकांत झा के रूप में हुई है. बताया जाता है कि हर रोज की तरह वे अपने घर से मंदिर पूजा करने जा रहे थे. तभी एक तेज रफ्तार जेसीबी ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. जिससे वे बुरी तरह से घायल हो गए. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां बेहतर इलाज के लिए उन्हें पूर्णिया रेफर कर दिया गया. पूर्णिया ले जाने का दौरान उनकी मौत हो गई.
जांच में जुटी पुलिस
कटिहार नगर थाना के सब इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार बताते हैं कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले का अनुसंधान भी शुरू कर दिया गया है. पुलिस आरोपी ड्राइवर की तलाश में जुटी है.