कटिहार: केंद्र सरकार ने लोगों को एक बार फिर झटका दिया है. घरों में इस्तेमाल होने वाले बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोत्तरी हो गई है. जिसका असर निम्न वर्ग के परिवारों पर पड़ रहा है. जिसको लेकर महिलाओं ने केंद्र सरकार से मांग की है कि महंगाई पर रोकथाम करें, नहीं तो इसका असर बिहार विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा.
150 रुपये का हुआ इजाफा
बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर में बुधवार से करीब 150 रुपये का इजाफा किया गया है. इंडियन ऑयल वेबसाइट के अनुसार देश के बड़े शहरों में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर महंगा हो गया है. बता दें कि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में इस साल एक जनवरी के बाद से कोई बदलाव नहीं हुआ था. लेकिन कच्चे तेल में अचानक बढ़ोत्तरी के बाद गैस सिलेंडर के दामों में भी बढ़ोत्तरी की गई.
'निम्न वर्ग के लोगों की बढ़ी परेशानी'
बीजेपी नेता छाया तिवारी ने बताया कि गैस के दाम में हुई बढ़ोत्तरी का सीधा असर निम्न वर्ग के महिलाओं को पड़ेगा. इसलिए सरकार से मांग है कि गरीब लोगों की स्थिति को ध्यान दें. क्योंकि उच्च वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों को इसका ज्यादा असर नहीं होने वाला है.
'परिवारों का नहीं कर पा रहे सही से परवरिश'
वहीं, गृहिणी ललिता तिर्की ने बताया कि एक महीने में दो से तीन गैस सिलेंडर खत्म हो जाते है. ऐसे में अगर केंद्र सरकार गैस के दामों में बढ़ोत्तरी करती है, तो आने वाले दिनों में केंद्र सरकार को सोचना होगा. उन्होंने कहा कि एक ओर तो सरकार गरीबों को सिलेंडर दे रही है. वहीं, दूसरी ओर महंगाई चरम पर है. जिसके चलते हम अपने परिवार का सही से परवरिश नहीं कर पा रहे हैं.