ETV Bharat / state

कटिहार प्रशासन का दावा, नहीं होगी ऑक्सीजन और बेड की कमी

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 11:28 AM IST

कटिहार जिला प्रशासन का दावा है कि कोरोना से निपटने के लिए यहां मुकम्मल इंतजाम हैं. जिला प्रशासन की ओर से जारी दैनिक रिपोर्ट में कहा गया है कि कटिहार जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं है. साथ ही कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीजों के लिए पर्याप्त बेड हैं.

oxygen and beds in katihar
oxygen and beds in katihar

कटिहार: जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभिन्न स्तर पर पहल की जा रही है. प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 401 टाइप ‘ए’ श्रेणी के सिलेंडर उपलब्ध हैं, जबकि टाइप ‘डी’ श्रेणी के 114 सिलेंडर उपलब्ध हैं. साथ ही जिले में ऑक्सीजन के कुल 109 बेड जबकि सामान्य के 100 बेड उपलब्ध होने की जानकारी भी दी गई है.

यह भी पढ़ें- 'बिहार में का बा...' गाने वाली नेहा राठौर की आंखों में आंसू आए तो तेजस्वी ने की मदद

ऑक्सीजन, बेड की नहीं कमी
रिपोर्ट के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में ऑक्सीजन के साथ 12 बेड हैं, जबकि सामान्य बेड की संख्या 20 है. इसी तरह आजमनगर में ऑक्सीजन के साथ बेड की संख्या 30 है और सामान्य बेड की संख्या 20 है. फलका में ऑक्सीजन के साथ बेड की संख्या 8 और सामान्य बेड की संख्या 15 है. कोढा में ऑक्सीजन के साथ बेड की संख्या 7 एवं सामान्य बेड 10 होने की जानकारी दी गई है. वहीं कदवा में ऑक्सीजन के साथ बेड की संख्या 6 और 20 सामान्य बेड उपलब्ध हैं.

oxygen and beds in katihar
दैनिक रिपोर्ट

डीसीसी कैटेगरी के सभी बेड

सदर अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेराऑक्सीजन के साथ 10 बेड10 सामान्य बेड
एएनएम स्कूल बारसोई ऑक्सीजन के साथ 44 बेड80 सामान्य बेड
एएनएम स्कूल मनिहारीऑक्सीजन के साथ 50 बेड 30 सामान्य बेड
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारीऑक्सीजन के साथ 5 बेड30 सामान्य बेड

जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी
जिला प्रशासन की ओर से जारी इस रिपोर्ट में बताया गया कि जिले में टाइप ए श्रेणी के 401 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं जबकि टाइप डी श्रेणी के 114 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. कोरोना संक्रमित गंभीर मरीज या अत्यंत जरूरतमंद व्यक्ति टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही हेल्पडेस्क नंबर पर भी संपर्क कर जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है.

अगर कोरोना के किसी गंभीर मरीज को बेड या मेडिसिन की जरूरत होगी तो उसके लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ऑक्सीजन सिलेंडर और मेडिसिन के लिए 94734 49575 और बेड के लिए 9122 45440 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. ऑक्सीजन सहित अन्य परामर्श सेवा के लिए टोल फ्री नंबर 180023 456 618 पर संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- सावधान! नवजात शिशु और बच्चे हो रहे कोरोना की नई लहर से संक्रमित, मासूमों का रखें खास ख्याल

कटिहार: जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभिन्न स्तर पर पहल की जा रही है. प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 401 टाइप ‘ए’ श्रेणी के सिलेंडर उपलब्ध हैं, जबकि टाइप ‘डी’ श्रेणी के 114 सिलेंडर उपलब्ध हैं. साथ ही जिले में ऑक्सीजन के कुल 109 बेड जबकि सामान्य के 100 बेड उपलब्ध होने की जानकारी भी दी गई है.

यह भी पढ़ें- 'बिहार में का बा...' गाने वाली नेहा राठौर की आंखों में आंसू आए तो तेजस्वी ने की मदद

ऑक्सीजन, बेड की नहीं कमी
रिपोर्ट के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में ऑक्सीजन के साथ 12 बेड हैं, जबकि सामान्य बेड की संख्या 20 है. इसी तरह आजमनगर में ऑक्सीजन के साथ बेड की संख्या 30 है और सामान्य बेड की संख्या 20 है. फलका में ऑक्सीजन के साथ बेड की संख्या 8 और सामान्य बेड की संख्या 15 है. कोढा में ऑक्सीजन के साथ बेड की संख्या 7 एवं सामान्य बेड 10 होने की जानकारी दी गई है. वहीं कदवा में ऑक्सीजन के साथ बेड की संख्या 6 और 20 सामान्य बेड उपलब्ध हैं.

oxygen and beds in katihar
दैनिक रिपोर्ट

डीसीसी कैटेगरी के सभी बेड

सदर अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेराऑक्सीजन के साथ 10 बेड10 सामान्य बेड
एएनएम स्कूल बारसोई ऑक्सीजन के साथ 44 बेड80 सामान्य बेड
एएनएम स्कूल मनिहारीऑक्सीजन के साथ 50 बेड 30 सामान्य बेड
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारीऑक्सीजन के साथ 5 बेड30 सामान्य बेड

जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी
जिला प्रशासन की ओर से जारी इस रिपोर्ट में बताया गया कि जिले में टाइप ए श्रेणी के 401 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं जबकि टाइप डी श्रेणी के 114 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. कोरोना संक्रमित गंभीर मरीज या अत्यंत जरूरतमंद व्यक्ति टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही हेल्पडेस्क नंबर पर भी संपर्क कर जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है.

अगर कोरोना के किसी गंभीर मरीज को बेड या मेडिसिन की जरूरत होगी तो उसके लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ऑक्सीजन सिलेंडर और मेडिसिन के लिए 94734 49575 और बेड के लिए 9122 45440 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. ऑक्सीजन सहित अन्य परामर्श सेवा के लिए टोल फ्री नंबर 180023 456 618 पर संपर्क किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें- सावधान! नवजात शिशु और बच्चे हो रहे कोरोना की नई लहर से संक्रमित, मासूमों का रखें खास ख्याल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.