कटिहार: जिला प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर विभिन्न स्तर पर पहल की जा रही है. प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार जिले में 401 टाइप ‘ए’ श्रेणी के सिलेंडर उपलब्ध हैं, जबकि टाइप ‘डी’ श्रेणी के 114 सिलेंडर उपलब्ध हैं. साथ ही जिले में ऑक्सीजन के कुल 109 बेड जबकि सामान्य के 100 बेड उपलब्ध होने की जानकारी भी दी गई है.
यह भी पढ़ें- 'बिहार में का बा...' गाने वाली नेहा राठौर की आंखों में आंसू आए तो तेजस्वी ने की मदद
ऑक्सीजन, बेड की नहीं कमी
रिपोर्ट के मुताबिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्राणपुर में ऑक्सीजन के साथ 12 बेड हैं, जबकि सामान्य बेड की संख्या 20 है. इसी तरह आजमनगर में ऑक्सीजन के साथ बेड की संख्या 30 है और सामान्य बेड की संख्या 20 है. फलका में ऑक्सीजन के साथ बेड की संख्या 8 और सामान्य बेड की संख्या 15 है. कोढा में ऑक्सीजन के साथ बेड की संख्या 7 एवं सामान्य बेड 10 होने की जानकारी दी गई है. वहीं कदवा में ऑक्सीजन के साथ बेड की संख्या 6 और 20 सामान्य बेड उपलब्ध हैं.
डीसीसी कैटेगरी के सभी बेड
सदर अस्पताल परिसर स्थित रैन बसेरा | ऑक्सीजन के साथ 10 बेड | 10 सामान्य बेड |
एएनएम स्कूल बारसोई | ऑक्सीजन के साथ 44 बेड | 80 सामान्य बेड |
एएनएम स्कूल मनिहारी | ऑक्सीजन के साथ 50 बेड | 30 सामान्य बेड |
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरारी | ऑक्सीजन के साथ 5 बेड | 30 सामान्य बेड |
जिला प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी
जिला प्रशासन की ओर से जारी इस रिपोर्ट में बताया गया कि जिले में टाइप ए श्रेणी के 401 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं जबकि टाइप डी श्रेणी के 114 ऑक्सीजन सिलेंडर हैं. कोरोना संक्रमित गंभीर मरीज या अत्यंत जरूरतमंद व्यक्ति टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. साथ ही हेल्पडेस्क नंबर पर भी संपर्क कर जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है.
अगर कोरोना के किसी गंभीर मरीज को बेड या मेडिसिन की जरूरत होगी तो उसके लिए भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. ऑक्सीजन सिलेंडर और मेडिसिन के लिए 94734 49575 और बेड के लिए 9122 45440 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. ऑक्सीजन सहित अन्य परामर्श सेवा के लिए टोल फ्री नंबर 180023 456 618 पर संपर्क किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें- सावधान! नवजात शिशु और बच्चे हो रहे कोरोना की नई लहर से संक्रमित, मासूमों का रखें खास ख्याल