कटिहार: पूर्व केन्द्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी के पीए तापस सिन्हा के मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है. मौत के चार दिनों के बाद मृतक की पत्नी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. परिजनों ने अब इस मामले को आत्महत्या की जगह हत्या करने का खुलासा किया है. फिलहाल पुलिस ने महिला के बयान पर मामला दर्ज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.
पीए के मौत के मामले में नया खुलासा
बता दें कि पूरी घटना बीते दस जून की बताई जा रही है. जब पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कटिहार के पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी के पीए तापस कुमार सिन्हा का शव बाइक के शो रूम के पीछे वर्कशॉप में संदिग्ध हालात में फंदे से झूलता मिला था. आनन-फानन में परिजनों ने इस मौत को आत्महत्या बताया और इसके पीछे लॉकडाउन, नोटबन्दी और जीएसटी जैसे कारणों को व्यापार में घाटे की वजह बताया था. तब परिजनों ने यह बताया था कि बड़े व्यावसायिक घाटे को पीड़ित सहन नहीं कर पाये और उन्होंने खुदकुशी कर ली. लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है. मृतक की पत्नी ने स्थानीय आबादपुर थाने में आवेदन देकर न्याय गुहार लगायी है कि उसके पति ने आत्महत्या नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है.
'आत्महत्या का नाम देने की हो रही कोशिश'
मृतक के पत्नि के मुताबिक यह हत्या सोची-समझी साजिश के तहत की गई है. हत्या कर शव को फन्दे से लटकाकर घटना को आत्महत्या का नाम देने की कोशिश की गयी है. कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. उन्होंने कहा कि चार दिन पहले फंदे से लटकते पीए की मौत कैसे हुई है. अब इसका पता पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा.