कटिहार: जिले में गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. बाढ़ के कारण जन-जीवन काफी प्रभावित है. वहीं, दो दिनों से लगातार हो रही बारिश ने लोगों की परेशानियों को काफी बढ़ा दिया है. राज्य सरकार के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम गुवाहाटी से बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए कटिहार पहुंच चुकी है.
40 सदस्यीय टीम पहुंची कटिहार
गुवाहाटी से एनडीआरएफ की टिम जिले के मिरचाईबाड़ी के पास स्थित प्रशाल भवन के प्रांगण में पहुंची. जिले में बाढ़ के हालात के कारण एनडीआरएफ टीम के 40 सदस्य बाढ़ पीड़ितों के मदद करने के लिए आए हैं. इस मौके पर एनडीआरएफ कमांडेंट आशुतोष बैठा ने बताया कि एनडीआरएफ की फर्स्ट बटालियन की टीम गुवाहाटी से कटिहार पहुंच चुकी हैं. यहां आते ही एनडीआरएफ की टीम दो हिस्सों में बंटकर जिला प्रशासन के बताये बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए रवाना हो जाएंगी.
लोगों से सुरक्षित जहग जाने की अपील
आशुतोष बैठा ने बताया कि इलाके में लगातार हो रही बारिश और रेड कॉर्नर नोटिस के बीच बाढ़ पीड़ितों की मदद करनी है. इसके लिए हम तैयार हैं. साथ ही उन्होंने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बाढ़ एक प्राकृतिक आपदा है. ऐसे समय में कोई भी घबरायें नहीं हिम्मत से काम लें. बढ़ते जलस्तर के कारण प्रशासन के द्वारा बताए गए सुरक्षित स्थान पर जाएं. वहीं, एनडीआरएफ की टीम उनके मदद के लिए है.
भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति
गौरतलब है कि इस समय भारी बारिश के कारण गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. इससे कई प्रखंडों कुर्सेला, बरारी, मनिहारी, अमदाबाद के हालात बिगड़ गए हैं. जिले में फिर से बाढ़ के हालात हो गए हैं.