ETV Bharat / state

इस अनोखे बछड़े की 4 आंखें 2 सिर, जन्म को चमत्कार मान रहे ग्रामीण - दो सिर और चार आंखों वाले बछड़े का जन्म

जिले में एक अनोखे बछड़े ने जन्म लिया है. दो सिर और चार आंखों वाले बछड़े का जन्म आश्चर्य की बात है. बछड़े के दो मुंह और चार आंखे हैं और गर्दन के बाद पूरा शरीर सामान्य है. वहीं दो मुंह के इस बछड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में आस-पास के गांव के लोग भी पहुंच रहे हैं.

कटिहार
दो सिर और चार आंखों वाले बछड़े का जन्म
author img

By

Published : May 24, 2021, 8:07 PM IST

कटिहार: जिले के उदयपुर के समीपवर्ती उदयपुर के समीपवर्ती प्रतापपुर गांव में गाय ने एक अनोखे बछड़े को जन्म दिया है, जिसके दो सिर और चार आंखें हैं. यह वाकया आस-पास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें....बाबा का उपदेश- डबल डोज लेने के बाद भी मर गए कई चिकित्सक, डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो

किसान के घर जन्म लिया अनोखा बछड़ा
दरअसल, पूरा वाक्या जिले के सदर प्रखंड इलाके के ताजगंज फसिया टोला का है. जहां एक किसान के घर दो सिर और चार आंखों वाले बछड़े ने जन्म लिया है. जानकारी के अनुसार, किसान सुनील कुमार सिंह खेती के साथ-साथ गौ पालन भी करते हैं. मामला रविवार की रात का है जन्म गाय ने बछड़े को जन्म दिया. आस-पास के लोगों ने देखा तो आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा.

कुदरत का करिश्‍मा

ये भी पढ़ें....ये 'ब्लैक' पोस्टर तो बवाली है! लगवाने वाले का नाम पता नहीं लेकिन कोरोना काल में सियासत जारी है

'यह मेरे लिये एक अनोखा आश्चर्य है क्योंकि आजतक हमनें ऐसा नहीं देखा था. एक अद्भुत बछड़े का जन्‍म हुआ है. इस बछड़े का शरीर तो सामान्‍य था, लेकिन उसके दो सिर थे, जो आपस में जुड़े हुए थे. खबर फैलते ही बछड़े को देखने के लिए लोग दूर-दूर से गांव पहुंचने लगे. फिलहाल नवजात को बोतल के जरिये दूध पिलाया जा रहा है'.- सुनील कुमार सिंह, किसान

katihar
सुनील कुमार सिंह, किसान
गाय को देखने उमड़ी सैकड़ों की भीड़फिलहाल जन्मे बछड़े को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ किसान के घर पहुंच रही है. इसे लेकर जितनी मुंह, उतनी चर्चाएं हो रही हैं. कोई इसे अवतार मान रहा है तो कोई इसे कलयुग का अंतिम समय कह रहा है.
katihar
कुदरत का करिश्‍मा

कटिहार: जिले के उदयपुर के समीपवर्ती उदयपुर के समीपवर्ती प्रतापपुर गांव में गाय ने एक अनोखे बछड़े को जन्म दिया है, जिसके दो सिर और चार आंखें हैं. यह वाकया आस-पास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें....बाबा का उपदेश- डबल डोज लेने के बाद भी मर गए कई चिकित्सक, डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो

किसान के घर जन्म लिया अनोखा बछड़ा
दरअसल, पूरा वाक्या जिले के सदर प्रखंड इलाके के ताजगंज फसिया टोला का है. जहां एक किसान के घर दो सिर और चार आंखों वाले बछड़े ने जन्म लिया है. जानकारी के अनुसार, किसान सुनील कुमार सिंह खेती के साथ-साथ गौ पालन भी करते हैं. मामला रविवार की रात का है जन्म गाय ने बछड़े को जन्म दिया. आस-पास के लोगों ने देखा तो आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा.

कुदरत का करिश्‍मा

ये भी पढ़ें....ये 'ब्लैक' पोस्टर तो बवाली है! लगवाने वाले का नाम पता नहीं लेकिन कोरोना काल में सियासत जारी है

'यह मेरे लिये एक अनोखा आश्चर्य है क्योंकि आजतक हमनें ऐसा नहीं देखा था. एक अद्भुत बछड़े का जन्‍म हुआ है. इस बछड़े का शरीर तो सामान्‍य था, लेकिन उसके दो सिर थे, जो आपस में जुड़े हुए थे. खबर फैलते ही बछड़े को देखने के लिए लोग दूर-दूर से गांव पहुंचने लगे. फिलहाल नवजात को बोतल के जरिये दूध पिलाया जा रहा है'.- सुनील कुमार सिंह, किसान

katihar
सुनील कुमार सिंह, किसान
गाय को देखने उमड़ी सैकड़ों की भीड़फिलहाल जन्मे बछड़े को देखने के लिए सैकड़ों की भीड़ किसान के घर पहुंच रही है. इसे लेकर जितनी मुंह, उतनी चर्चाएं हो रही हैं. कोई इसे अवतार मान रहा है तो कोई इसे कलयुग का अंतिम समय कह रहा है.
katihar
कुदरत का करिश्‍मा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.