कटिहार: जिले के उदयपुर के समीपवर्ती उदयपुर के समीपवर्ती प्रतापपुर गांव में गाय ने एक अनोखे बछड़े को जन्म दिया है, जिसके दो सिर और चार आंखें हैं. यह वाकया आस-पास के गांवों में चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें....बाबा का उपदेश- डबल डोज लेने के बाद भी मर गए कई चिकित्सक, डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बनो
किसान के घर जन्म लिया अनोखा बछड़ा
दरअसल, पूरा वाक्या जिले के सदर प्रखंड इलाके के ताजगंज फसिया टोला का है. जहां एक किसान के घर दो सिर और चार आंखों वाले बछड़े ने जन्म लिया है. जानकारी के अनुसार, किसान सुनील कुमार सिंह खेती के साथ-साथ गौ पालन भी करते हैं. मामला रविवार की रात का है जन्म गाय ने बछड़े को जन्म दिया. आस-पास के लोगों ने देखा तो आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा.
ये भी पढ़ें....ये 'ब्लैक' पोस्टर तो बवाली है! लगवाने वाले का नाम पता नहीं लेकिन कोरोना काल में सियासत जारी है
'यह मेरे लिये एक अनोखा आश्चर्य है क्योंकि आजतक हमनें ऐसा नहीं देखा था. एक अद्भुत बछड़े का जन्म हुआ है. इस बछड़े का शरीर तो सामान्य था, लेकिन उसके दो सिर थे, जो आपस में जुड़े हुए थे. खबर फैलते ही बछड़े को देखने के लिए लोग दूर-दूर से गांव पहुंचने लगे. फिलहाल नवजात को बोतल के जरिये दूध पिलाया जा रहा है'.- सुनील कुमार सिंह, किसान