कटिहार: राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण कटिहार ने संगठन विस्तार का फैसला लिया है. इस बाबत एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. इस मौके पर जिलाध्यक्ष भोला प्रसाद महतो ने बताया कि संगठन के माध्यम से समय-समय पर संगठन और जिला प्रशासन के द्वारा जनोपयोगी कल्याणकारी विषयों की जानकारी देना और स्वच्छ भारत के निर्माण में सहयोग देना है.
"मानवाधिकार वे मूलभूत अधिकार और स्वतंत्रताएं होती हैं, जिनके लिये सभी स्त्री-पुरूष पात्र होते हैं. सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक अधिकारों में संस्कृति में प्रतिभाग लेने का अधिकार, रोजगार का अधिकार, जीवन यापन के लिये एक पर्याप्त स्तर प्राप्त करने का अधिकार और शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है"- भोला प्रसाद महतो, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण
"कटिहार में संगठन ने अपना कार्य विस्तार करते हुए कुल 31 नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया है. जो लोगों से मिल कर उनकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा"- भोला प्रसाद महतो, जिलाध्यक्ष, राष्ट्रीय मानवाधिकार सर्वेक्षण
महिलाओं से संबंधित विशेष निर्णय
इस मौके पर कार्यकर्ता प्रिया घोष ने बताया कि आज महिलायें काफी समस्याएं झेलती हैं. जिसे दूर करने का प्रयास किया जायेगा. इस बैठक में महिलाओं से संबंधित विशेष निर्णय लिये गये.