कटिहारः जिले के शहरी क्षेत्रों में 'हर घर नल जल योजना' फ्लॉप साबित हो रही है. जल मीनार बनाने और पाइप लाइन बिछाने का काम काफी धीमी गति से चल रहा है. शहरी क्षेत्रों के करीब 35 हजार घरों में पानी पहुंचाने का लक्ष्य है. लेकिन इसको पूरा करने के लिए बनाए जा रहे सात जल मीनारों का काम अभी तक महज 50% ही हुआ है, जबकि इसे मार्च 2020 तक पूरा करना है.
सीएम की है ये महत्वाकांक्षी योजना
सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी सात निश्चय योजना की स्थिति कटिहार में ठीक नहीं है. साल 2015 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी घोषणा पत्र में सात निश्चय योजना को प्रमुख एजेंडे के रूप में शामिल किया था. सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री ने सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन को लेकर ठोस पहल शुरू की. अब 2020 आ गया है और इसी साल बिहार विधानसभा के चुनाव भी है, लेकिन जिस रफ्तार से योजनाओं का क्रियान्वयन होना चाहिए था, उस तरह से यह क्रियान्वित नहीं हो सका.
जिले में फिसड्डी साबित हो रही योजना
सात निश्चय योजनाओं में सबसे महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल है. जो जिले में फिसड्डी साबित हो रही है. बिहार सरकार ने मार्च 2020 तक सभी वार्डो में स्वच्छ जल पहुंचाने का निश्चय किया है. जिसके लिए काम भी चल रहा है. लेकिन यह काम कछुए की चाल से चल रहा है. जिससे लगता है की शायद ही मार्च 2020 तक लोगों को नल का जल नसीब हो पाएगा.
जल मीनारों का पूरा नहीं हुआ काम
शहरी क्षेत्र के सभी 45 वार्डों में हर घर नल का जल पहुंचाने के लिए नगर निगम और स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग सात जल मीनारें बना रहा है. जो काफी धीमी गति से बन रहा है. शहरी क्षेत्र में करीब 35 हजार 3 सौ 33 घरों में नल का जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस क्षेत्र में तकरीबन 285 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाया जाना है. जिसमें करीब 150 किलोमीटर पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः JDU का पोस्टर के जरिए हमला, 'नीतीश विकास के जनक, तो लालू को संपत्ति अर्जित करने की सनक'
'गर्मी में मिलेगा लोगों को पानी'
नगर निगम के मेयर विजय सिंह बताते हैं कि यह योजना बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक हैं. शहर के सभी 45 वार्डों में काम शुरू है और मार्च 2020 तक शहरी क्षेत्रों के लोगों को स्वच्छ जल मिलने लगेगा. उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में लगभग 150 किलोमीटर तक पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है और सीमित समय के अंदर लोगों को पानी मिलने लगेगा.
मात्र 6 हजार घरों में पहुंचा जल
बता दें कि जिले के शहरी क्षेत्रों में करीब 35 हजार घरों में स्वच्छ जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन अभी तक मात्र 6 हजार घरों में नल का जल पहुंच सका है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकार की ये योजना मार्च 2020 तक कैसे पूरी होगी. शहरी क्षेत्रों के 45 वार्ड में सिर्फ 2 वार्डों में ही हर घर नल योजना का कार्य पूरा हुआ है. बाकी 43 वार्डों का काम अभी भी जारी है. जो काफी धीमी गति से चल रहा है. हालांकि नगर निगम के मेयर ने दावा किया है कि मार्च 2020 तक हर घर को नल का जल मिलने लगेगा.