कटिहारः सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करने कटिहार पहुंचे सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी एक कोचिंग सेंटर की मुफ्त शिक्षा के मुरीद हो गए. ये संस्था गरीब बच्चों को मुफ्त में शिक्षा देती है. वहीं, कोचिंग की दरियादिली देखकर कटिहार मंडल कारा के जेल अधीक्षक भी अपनी भावना नहीं रोक पाये.
'मिसाल है ये कोचिंग सेंटर'
कोचिंग सेंटर की तारीफ करते हुए सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि यह भी एक मिसाल है कि कोचिंग सेंटर मुफ्त में गरीब बच्चों को तालीम बांट रहा है. ताकि हर कोई शिक्षित हो सके. मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा और यह गांधी टीचिंग सेंटर बहुत अच्छा काम कर रहा है.
सुपरिटेंडेंट ने भी की पढ़ाने की पेशकश
वहीं, इस मौके पर मौजूद कटिहार मंडल कारा के जेल सुपरिटेंडेंट अमरजीत सिंह ने भी कोचिंग की भरपूर तारीफ की. उन्होंने भी स्टेज से यह ऐलान किया कि वह भी गणित में ऑनर्स हैं. अगर कभी जरूरत पड़ी तो संस्थान उनकी भी मदद ले सकता है. वह भी मुफ्त में कुछ घंटे बच्चों को पढ़ा सकतें हैं.
![Katihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ktr-raj-01-free-education-avb-bh-10009_27012020061551_2701f_1580085951_916.jpg)
ये भी पढ़ेंः साल के पहले 'मन की बात' का प्रसारण, पीएम मोदी ने किया बिहार के शैलेश की चिट्ठी का जिक्र
शरीफगंज इलाके में है मुफ्त कोचिंग सेंटर
दरअसल कटिहार के शरीफगंज इलाके में एक मुफ्त कोचिंग सेंटर चलाया जाता है, जहां गणतंत्र दिवस की संध्या पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसमें शिरकत करने सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग पहुंचे थे.
![Katihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-ktr-raj-01-free-education-avb-bh-10009_27012020061551_2701f_1580085951_840.jpg)
चौथी क्लास तक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा
बता दें कि जहां आम तौर पर कोचिंग संस्थाने बच्चों से पैसा लेकर शिक्षा प्रदान करती है. वहीं, कटिहार की यह संस्थान इससे परे है. यहां चौथी क्लास तक के बच्चों को स्थानीय युवकों के जरिए मुफ्त में पढ़ाया जाता है. इनका मकसद ये है कि इलाके का हर मासूम शिक्षित हो सके.