किशनगंजः जिले से एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक महिला ने अपने 3 वर्षीय बच्चे की गला दबाकर हत्या कर, खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरीज एहकाम मौके पर पहुंचे और महिला और बच्चे के शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया. घटना जिले के दिघलबैंक थाना क्षेत्र की है.
महिला ने की बच्चे की गला दबाकर हत्या
दिघलबैंक थानाध्यक्ष आरीज एहकाम ने बताया कि दोनों का शव घर के अंदर ही था. दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला गया. शव को देखकर प्रथम दृष्टया लगता है कि महिला ने पहले पुत्र को गला घोट कर मारा और फिर अपने आप को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
महिला ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
घटना के संबंध में सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला को 2 दिन पूर्व घर में ही आपत्तिजनक स्थिति में उनके परिजनों ने देखा था. इसी बात को लेकर मृतक महिला की घर मे काफी विवाद हो रहा था.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस हर एक पहलू की बारीकी से जांच कर रहा हैं. दिघलबैंक थानाध्यक्ष ने बताया कि कई एंगल से घटना का अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द ही घटना के सही कारण का पता लगाया जायेगा. अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उन पर कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा.