कटिहार: जिले में हुए एक सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खेल रही 5 साल की बच्ची को रौंद दिया, जिससे उसकी जान चली गई. घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
हादसा स्टेट हाईवे-77 पर हुआ. घटना के बाद भाग रहे पिकअप वैन को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.
ग्रामीणों ने चालक और वाहन को पुलिस को सौंपा
पूरा मामला जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे-77 का है. स्थानीय लोगों के मुताबिक भंगहा गांव के पास बेलगाम पिकअप वैन ने 5 साल की मासूम बच्ची को बुरी तरह रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जाता है कि लाडली खेलने के दौरान अचानक सड़क की ओर निकल गई. इतने में विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे रौंद डाला. घटना को अंजाम देकर भाग रहे पिकअप वैन और चालक को स्थानीय ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
12 घंटे के अंदर सड़क हादसे में 2 की मौत
बता दें कि जिले में बीते बारह घंटे के अंदर सड़क हादसे में 2 काी जान चली गई है. इससे पहले मुफ्फसिल थाना क्षेत्र मनिया गांव के पास मैजिक वाहन की चपेट में आने से 1 युवक की मौत हो गयी थी, जबकि दूसरी घटना पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के भंगहा गांव के पास हुई.