ETV Bharat / state

कार्यक्रम के दौरान मंत्री की फिसली जुबान, लता मंगेशकर को दी श्रद्धांजलि, बाद में मांगी मांफी

बता दें कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन की ओर से जिले में दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया. भाषण के दौरान मंत्री विनोद कुमार सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन की बात कह डाली.

author img

By

Published : Nov 15, 2019, 3:17 PM IST

मंत्री विनोद कुमार सिंह

कटिहार: नीतीश सरकार में मंत्री विनोद कुमार की जबान फिसल गई. जब वो एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित कर रहे थे तभी उन्होंने कहा दिया कि लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं. हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली और वॉट्सएप पर अपना ठीकरा फोड़ दिया.

बता दें कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन की ओर से जिले में दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया. युवा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह और सत्तारूढ़ दल के सचेतक एवं एडीएम कमलेश कुमार सिंह मौजूद रहे. भाषण के दौरान मंत्री विनोद सिंह ने देश की मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन की बात कह डाली.

बयान देते मंत्री विनोद कुमार सिंह

मंत्री विनोद कुमार ने स्वीकार की गलती
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लता मंगेशकर बीमार चल रही हैं. भाषण के दौरान मंत्री जी की जुबान फिसल गई और उन्होंने कह दिया कि अब वो हमारे बीच नहीं रही. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर स्वर कोकिला को लेकर झूठी खबर फैल रही है. हालांकि उनकी त्थिति नाजुक बनीं हुई है.

कटिहार: नीतीश सरकार में मंत्री विनोद कुमार की जबान फिसल गई. जब वो एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित कर रहे थे तभी उन्होंने कहा दिया कि लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं रहीं. हालांकि बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली और वॉट्सएप पर अपना ठीकरा फोड़ दिया.

बता दें कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन की ओर से जिले में दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया. युवा उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग के मंत्री विनोद कुमार सिंह और सत्तारूढ़ दल के सचेतक एवं एडीएम कमलेश कुमार सिंह मौजूद रहे. भाषण के दौरान मंत्री विनोद सिंह ने देश की मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन की बात कह डाली.

बयान देते मंत्री विनोद कुमार सिंह

मंत्री विनोद कुमार ने स्वीकार की गलती
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लता मंगेशकर बीमार चल रही हैं. भाषण के दौरान मंत्री जी की जुबान फिसल गई और उन्होंने कह दिया कि अब वो हमारे बीच नहीं रही. हालांकि बाद में उन्होंने अपनी गलती स्वीकार की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर स्वर कोकिला को लेकर झूठी खबर फैल रही है. हालांकि उनकी त्थिति नाजुक बनीं हुई है.

Intro:कटिहार

बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सौजन्य से जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया। युवा उत्सव में बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह, सत्तारूढ़ दल के सचेतक एवं एडीएम कमलेश कुमार सिंह मौजूद रहे। भाषण के दौरान मंत्री विनोद सिंह ने देश के मशहूर गायिका लता मंगेशकर के निधन की बात कह डाली।

Body:शहर के मिर्चाईबारी स्थित प्रशाल भवन में आयोजित दो दिवसीय जिला युवा उत्सव में भाग लेने जिले के सैकड़ों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में समूह गान, समूह लोक नृत्य एकांकी शास्त्रीय गायन हारमोनियम वादन प्रतियोगिता रखी गई।

कलाकारों ने अपना कलाबाजी दिखाते हुए बेहतरीन प्रस्तुति किया एवं उपस्थित दर्शकों को खूब मनोरंजन किया और तालियां बटोरी। बता दें कि राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर कला प्रतिभा को निखारने एवं कलाकारों को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से सभी जिलों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह, सदर विधायक तारकेश्वर प्रसाद तथा कटिहार एडीएम कमलेश कुमार सिंह ने किया। इस दौरान बिहार सरकार के मंत्री विनोद कुमार सिंह ने बताया बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम के तहत कटिहार में जिला युवा उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें जिले के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।

Conclusion:मंत्री विनोद सिंह ने बताया बिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है कटिहार में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और निश्चित ही इस कार्यक्रम को देखने के बाद लगता है कटिहार के छात्र-छात्राएं राज्य स्तर और राष्ट्र स्तर पर अपनी पहचान बनायेंगे।

पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही देश के मशहूर गायिका लता मंगेशकर पर मंत्री विनोद सिंह ने अपने भाषण के दौरान कह दिया कि उनका निधन हो गया है वह हमारे बीच नहीं रही बल्कि बता दे कि उनकी स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है और मेडिकल बुलेटिन की घोषणा अभी तक नहीं किया गया। उन्होंने बताया भूल बस उन्होंने अपने भाषण के दौरान उनके निधन का बात कह डाला।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.