कटिहार: जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 31 पर बेलगाम मिनी ट्रक ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि एक ऑटो सवार के मौत की पुष्टि डॉक्टरों ने की. घायलों को ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए पूर्णिया लाया गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मिनी ट्रक ने मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार कुछ लोग कटिहार से ऑटो रिजर्व कर मधेपुरा जिले के खोपडिया चौसा जा रहे थे. कुर्सेला थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 31 पर विपरीत दिशा से आ रही एक मिनी ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गया और ऑटो सवार 6 लोग जख्मी हो गये और एक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- तेजस्वी की खुली चुनौती- 'नहीं संभल रहा बिहार तो कुर्सी छोड़िए, हम बताएंगे काम कैसे करना है'
कुर्सेला थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक ने बताया कि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है.