कटिहार: लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों का बिहार आगमन जारी है. इसी दौरान प्रवासी 55 मजदूरों का एक जत्था ट्रक में सवार होकर कटिहार पहुंचा. जहां से सभी को क्वॉरेंटाइन के लिए ले जाया जा रहा था इसी दौरान एक मजदूर की मौत हो गई.
मृतक मजदूर की पहचान प्राणपुर थाना क्षेत्र के रोशना ओपी अंतर्गत भरतकोल गांव के मोहम्मद नूर इस्लाम के रुप में हुई है. वो भी इन मजदूरों के साथ मुंबई से वापस लौटा था. उसके घर के पास वाले क्वॉरेंटाइन सेंटर पर पहुंचने से पहले लगभग 500 मीटर की दूरी पहले ही मजदूर की मौत हो गई.
क्वॉरेंटाइन सेंटर जाने के दौरान युवक की मौत
बताया जा रहा है कि मुंबई से घर के लिए लौटे सभी मजदूर 13 मई को चले थे. वहीं, 17 मई को पहुंचने के बाद सभी नजदीक के क्वॉरेंटाइन सेंटर जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में अचानक मो. नूर इस्लाम की तबीयत बिगड़ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
जांच रिपोर्ट के बाद पता चलेगा मौत का कारण
घटना की जानकारी होने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. साथ ही जांच के लिए उसका सैंपल भी लिया गया. अब पोस्टमॉर्टम और जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा कि किस कारण से मजदूर की मौत हुई है.