ETV Bharat / state

रेलवे और NDRF के अधिकारियों की बैठक, कर्मचारियों को जागरूक करने का फैसला - Railway and NDRF officials meeting in katihar

कटिहार रेल मंडल में रेलवे और एनडीआरएफ के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया कि आपदाओं के समय कैसे काम किया जाए और आम लोगों को कैसे सफलतापूर्वक जागरूक किया जाए. इसको लेकर चर्चा की गई है.

Katihar
रेलवे और NDRF के अधिकारियों के बीच हुई बैठक
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 5:19 PM IST

कटिहार: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे आपदाओं से निपटने के लिए एनडीआरएफ की मदद से अपने कर्मचारियों को जागरूक करेगा. इसके लिए कटिहार जिले के मनिहारी स्टेशन पर एक मॉक ड्रील का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर शुक्रवार को कटिहार रेल मंडल में रेलवे और एनडीआरएफ के अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी.

मनिहारी रेलवे स्टेशन पर आयोजित की जाएगी मॉक ड्रिल
इस मौके पर कटिहार रेल मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक चौधरी विजय कुमार ने बताया कि आपदाओं के समय कैसे काम किया जाए और आम लोगों को कैसे सफलतापूर्वक जागरूक किया जाए. इसको लेकर आज बैठक की गई है. जिसमें फैसला लिया गया है कि जल्द ही मनिहारी रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा.

"इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नागरिक सुरक्षा के प्रति कर्मचारियों को लगातार प्रशिक्षित करते रहना है. साथ ही आम लोगों को इस तरह की आपदाओं में डरने के बजाय उन्हें बचाव और राहत कार्य में शामिल करना है" - चौधरी विजय कुमार, अपर मंडल रेल प्रबंधक

यह भी पढ़े: ट्रेन की पुरानी बोगी में खोली गई कैंटीन, नया एक्सपीरिएंस लेने पहुंच रहे लोग

रेलवे और एनडीआरएफ के अधिकारियों की बैठक
वहीं, बैठक में एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट अभिषेक कुमार ने बताया कि इस बैठक में रेलवे के विभिन्न डिपार्टमेंट्स ने हिस्सा लिया. जिसमें यह बताया गया कि किस तरह रियल लाइफ में आपदाओं के समय एनडीआरएफ अपनी भूमिका निभाता है. उन्होंने कहा कि हादसा चाहे प्राकृतिक हो या मानव कृत. एनडीआरएफ सभी में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाती है.

"एनडीआरएफ आपदा प्रबंधन में वर्षों से हमेशा लोगों की अपेक्षाओं पर खड़ा उतरा है और वर्ष 2006 में अपनी स्थापना के बाद से एनडीआरएफ ने अपने 3,100 ऑपरेशनों में 1 लाख से अधिक लोगों की जान बचाई है और आपदाओं के दौरान 6 लाख से अधिक लोगों को संकट से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है" - अभिषेक कुमार, डिप्टी कमांडेंट, एनडीआरएफ

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.