कटिहार: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने के लिए डीएम खुद सड़कों पर उतर कर मास्क जांच कर रहे हैं. वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि बगैर मास्क के घर से बाहर ना निकलें.
शुक्रवार को कटिहार के डीएम उदयन मिश्रा, एसपी विकास कुमार, कटिहार सदर एसडीएम शंकर शरण ओमी, सिविल सर्जन डॉक्टर डी. एन. पांडे समेत कई अधिकारी सड़क पर उतरे और मास्क जांच अभियान चलाया. इस दौरान डीएम ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया और लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: म्यूटेशन से और खतरनाक बनकर लौटा वायरस, कोरोना किट में बदलाव की जरूरत, देखें रिपोर्ट...
डीएम उदयन मिश्रा ने कहा कि आने-जाने के क्रम में कई बार देखा है कि लोग बगैर मास्क के घूम रहे हैं. यह स्वयं के लिए और दूसरों के लिए घातक है. बगैर मास्क के देखे जाने पर चालान काटा जाएगा.
वहीं, सदर अस्पताल में कर्मियों और मरीजों के द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. इस पर डीएम ने कहा कि सिविल सर्जन को इस दिशा में निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी कर्मी या मरीज बगैर मास्क के नहीं आएंगे. उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है.
ये भी पढ़ें: Bihar Corona Update: PMCH में 11 तो NMCH में 9 की मौत, नालंदा DM योगेंद्र सिंह कोरोना पॉजिटिव
गौरतलब हो कि जिले में प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे लेकर जिला अधिकारी लोगों के बीच जागरुकता लाने के लिए खुद मोर्चा संभाले हुए हैं।