कटिहार: फलका थाना क्षेत्र के बरेटा गांव में ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर 25 वर्षीया विवाहिता ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ें - जमुई: दहेज के लिए ससुराल वालों पर विवाहिता को जिंदा जलाने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस
महिला ने की आत्महत्या
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि महिला भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के रहने वाली पीड़िता श्वेता की शादी वर्ष 2015 में बरेटा के मनीष ठाकुर के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिन बीतने के बाद पीड़िता पर दहेज का दबाव दिया जाने लगा. लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पीड़िता ने आज सुबह जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
पीड़िता की मां सुषमा देवी ने बताया कि शादी के समय सामर्थ्य के अनुसार दहेज दिया था. लेकिन फिर समय-समय पर और मांग की जाने लगी. जिसका जिक्र पीड़िता द्वारा मोबाइल पर अपने मायके में लोगों को दिया था.
यह भी पढ़ें - बांका : पति की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने जहर खाकर दी जान
फलका थानाध्यक्ष उमेश पासवान ने घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर मामले की अनुसंधान शुरू कर दी है.