कटिहारः कटिहार में अपराधियों का हौसला सातवें आसमान पर है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डहेरिया भट्ठा गांव ( Daheriya Bhattha Village ) का है, जहां सो रहे ट्रक चालक की अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मारकर हत्या ( Shot Dead ) कर दी. घटना की सूचना के बात पुलिस (Katihar Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ेः Katihar Crime News: फोन कर मिलने बुलाया, हत्या कर शव को खेत में फेंका, आंख भी फोड़ी
पत्नी के मुंह में कपड़े ठूसे, पति को मारी गोली
घटना के सबंध में बताया जाता है कि ट्रक चालक धर्मेन्द्र रविदास अपने घर में परिवार के साथ सोया हुआ था. तभी अचानक कुछ नकाबपोश हथियार से लैश बदमाश धमक पड़े. पूरे घर में ड्राइवर की खोजबीन की. इस दौरान ड्राइवर की पत्नी के मुंह में कपड़ा ठूंसकर बांध दिया. फिर उसके पति यानि ट्रक ड्राइवर को खोजकर ताबड़तोड़ गोली दाग दी.
क्यों की हत्या...पता नहीं
घटना के बाद गांव में सनसनी मच गई. आनन-फानन में धर्मेंद्र को कटिहार सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि उसकी किसी से दुश्मनी भी नहीं थी, फिर किस मकसद से हत्या की गई है, यह कुछ समझ नहीं आ रहा है. इधर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दो दिन पहले भी एक व्यक्ति की हत्या
बताते चलें कि जिले में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. दो दिन पहले ही कटिहार (Katihar) जिला अंतर्गत आबादापुर थाना इलाके के डमडोलिया गांव के खेत में शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की शिनाख्त पूर्व मुखिया प्रत्याशी मोहम्मद साफिक अली (50) रूप में हुई. घटना की सूचना मिलते ही कटिहार पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल कटिहार भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः कटिहारः 35,400 रुपये के जाली नोटों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूरे गिरोह को खंगालने में जुटी पुलिस
फोन से बुलाकर की हत्या
जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद साफिक को रात में किसी ने फोन कर बाहर बुलाया था. उसी समय से वे लापता थे. घरवाले इधर-उधर तलाश कर रहे थे. काफी खोजबीन के बाद गांव के बगल में ही पटवा के खेत में साफिक अली का शव पड़ा मिला. शव को देखने के बाद ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पीटकर हत्या की गई है. साथ ही उनकी एक आंख भी फोड़ी गयी है. शरीर पर कई जख्म के निशान हैं. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.