कटिहार: जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मनिया गांव के समीप सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक मौत हो गई. मैजिक वाहन और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई. घटना के बाद भाग रहे मैजिक चालक को ग्रामीणों ने वाहन समेत पकड़कर पुलिस को सौंप दिया.
जानकारी के अनुसार छोटू गायों की देखभाल करने अपने खटाल की ओर जा रहा था. जैसे ही उसकी बाइक मनिया गांव के समीप पहुंची विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार मैजिक वाहन ने छोटू की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी. जिससे युवक सड़क पर गिर पड़ा. आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. साथ ही घटना के बाद भाग रहे मैजिक वाहन के चालक को पकड़कर ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया.
मामले की छानबीन कर रही पुलिस
मृतक के परिजन सुमन कुमार ने बताया मैजिक वाहन काफी तेज गति से आ रहा था. जब तक छोटू संभल पाता, तब तक वाहन ने टक्कर दे मार दी. वहीं मुफ्फसिल थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु ने बताया कि पूरे मामले में विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है और मामले की अनुसंधान शुरू कर दी गयी है.