ETV Bharat / state

कटिहार में पंचायत चुनाव हारने पर शख्स ने की आत्महत्या, लाखों का कर्ज लेने से था परेशान - etv news in hindi

बिहार के कटिहार में पंचायत चुनाव हारने के बाद एक व्यक्ति ने आत्महत्या (Suicide After Losing Panchayat Election) कर ली. बताया जा रहा है कि उसने चुनाव लड़ने के लिए कई लोगों से कर्ज लिया था और पिछले कई दिनों से डिप्रेशन में था.

Suicide After Losing Panchayat Election
Suicide After Losing Panchayat Election
author img

By

Published : Dec 15, 2021, 12:50 PM IST

कटिहार: बिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Katihar) हारने के बाद बलरामपुर थाना क्षेत्र (Balrampur Police Station) के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मीरपोखर गांव निवासी 55 वर्षीय अरघु दास (Candidate Arghu Das From Katihar) के रूप में की गई है. पीड़ित का शव गांव से बाहर एक बगान में लटकता मिला है.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव में इस तबके के लोगों को मिली सिर्फ 'जीत', जता रहे खुशी

बताया जाता है कि, पीड़ित ने हाल ही ग्राम पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिये किस्मत आजमाया था. चुनाव के लिये उसने अपने जान-पहचान वालों से कर्ज में लाखों रुपये लिये थे. लेकिन बदकिस्मती से अरघु दास चुनाव हार गए.

पंचायत चुनाव हारने पर व्यक्ति ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में काउंटिंग के बाद दो हारे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में झड़प

परिजनों ने बताया कि, पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य के पद पर अरघु ने चुनाव लड़ा था. चुनाव हारने के बाद वह तनाव में चला गया था. घर में किसी से कोई बातचीत नहीं करता था. सोमवार को वह अपने घर से दस बजे सुबह पश्चिम बंगाल के टुनीदिग्धी बाजार जाने को कह कर निकला था. लौटने के क्रम में उसने लुत्तीपुर हाट पहुंचकर घरवालों को खबर भेजवाया कि, वह अपने एक सम्बंधी के घर जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: दानापुर में नए उम्मीदवारों की बल्ले-बल्ले, 13 में सिर्फ 5 मुखिया की कुर्सी बची

दूसरे दिन मंगलवार की सुबह दुल्लहपुर की ग्रामीणों ने तालाब किनारे पेड़ से लटका शव होने की पुलिस को सूचना दी. जांच पड़ताल के बाद शव की पहचान मृतक की पत्नी पंचमी देवी ने की. पत्नी ने बताया कि उनका बड़ा पुत्र मुम्बई में मजदूरी करता है. दो छोटे पुत्र उनके साथ रहते हैं.

"चुनाव हारने के बाद से वह डिप्रेशन में था. क्या हुआ उसको पता नहीं. अरघु विवाहित हैं. हमभी चुनाव लड़े थे और हार गए हैं. लेकिन उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया पता नहीं."- रामचन्द्र, मृतक के परिजन

बलरामपुर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ( Balrampur SHO Ravindra kumar ) ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले में यूडी केस दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी गई है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

कटिहार: बिहार पंचायत चुनाव (Panchayat Election In Katihar) हारने के बाद बलरामपुर थाना क्षेत्र (Balrampur Police Station) के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पहचान मीरपोखर गांव निवासी 55 वर्षीय अरघु दास (Candidate Arghu Das From Katihar) के रूप में की गई है. पीड़ित का शव गांव से बाहर एक बगान में लटकता मिला है.

यह भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव में इस तबके के लोगों को मिली सिर्फ 'जीत', जता रहे खुशी

बताया जाता है कि, पीड़ित ने हाल ही ग्राम पंचायत चुनाव में पंचायत समिति सदस्य के चुनाव के लिये किस्मत आजमाया था. चुनाव के लिये उसने अपने जान-पहचान वालों से कर्ज में लाखों रुपये लिये थे. लेकिन बदकिस्मती से अरघु दास चुनाव हार गए.

पंचायत चुनाव हारने पर व्यक्ति ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में काउंटिंग के बाद दो हारे प्रत्याशियों और उनके समर्थकों में झड़प

परिजनों ने बताया कि, पंचायत चुनाव में वार्ड सदस्य के पद पर अरघु ने चुनाव लड़ा था. चुनाव हारने के बाद वह तनाव में चला गया था. घर में किसी से कोई बातचीत नहीं करता था. सोमवार को वह अपने घर से दस बजे सुबह पश्चिम बंगाल के टुनीदिग्धी बाजार जाने को कह कर निकला था. लौटने के क्रम में उसने लुत्तीपुर हाट पहुंचकर घरवालों को खबर भेजवाया कि, वह अपने एक सम्बंधी के घर जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: दानापुर में नए उम्मीदवारों की बल्ले-बल्ले, 13 में सिर्फ 5 मुखिया की कुर्सी बची

दूसरे दिन मंगलवार की सुबह दुल्लहपुर की ग्रामीणों ने तालाब किनारे पेड़ से लटका शव होने की पुलिस को सूचना दी. जांच पड़ताल के बाद शव की पहचान मृतक की पत्नी पंचमी देवी ने की. पत्नी ने बताया कि उनका बड़ा पुत्र मुम्बई में मजदूरी करता है. दो छोटे पुत्र उनके साथ रहते हैं.

"चुनाव हारने के बाद से वह डिप्रेशन में था. क्या हुआ उसको पता नहीं. अरघु विवाहित हैं. हमभी चुनाव लड़े थे और हार गए हैं. लेकिन उसने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया पता नहीं."- रामचन्द्र, मृतक के परिजन

बलरामपुर थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ( Balrampur SHO Ravindra kumar ) ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले में यूडी केस दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू कर दी गई है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.