ETV Bharat / state

कटिहार: तीसरे चरण के चुनाव को लेकर DM का बड़ा एक्शन, 13000 पर निरोधत्मक कार्रवाई - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

कटिहार जिला प्रशासन ने बिहार चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर कार्रवाई करते हुए तेरह हजार से अधिक लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है. साथ ही 199 लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई के लिये राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है.

पदाधिकारी कंवल तनुज.
जिला पदाधिकारी कंवल तनुज.
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 12:01 PM IST

Updated : Nov 13, 2020, 12:18 PM IST

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब तेरह हजार से अधिक लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है. साथ ही करीब 199 लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई के लिये राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है.

देखें रिपोर्ट.
सभी एसडीएम को दिए गए निर्देशकटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले के कुल सात विधानसभा सीटों पर आगामी सात नवंबर को वोट डाले जाने है. इस दौरान कानून एवं विधि - व्यवस्था के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में अब तक तेरह हजार से अधिक लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना और ओपी क्षेत्र के करीब 199 लोग ऐसे हैं, जिनके खिलाफ चुनाव के समय सख्त कार्रवाई की जरूरत है.

ऐसे लोगों के रहते नहीं हो पाएगा शांतिपूर्ण चुनाव
जिलाधिकारी ने कहा कि जांच में यह बात सामने आयी है कि यदि ऐसे लोग जिले में रहते हैं तो चुनाव का कार्य शांतिपूर्ण माहौल में नहीं हो सकता. ऐसे सभी लोगों के खिलाफ बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा तीन के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेजा गया है.

कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब तेरह हजार से अधिक लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है. साथ ही करीब 199 लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई के लिये राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है.

देखें रिपोर्ट.
सभी एसडीएम को दिए गए निर्देशकटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले के कुल सात विधानसभा सीटों पर आगामी सात नवंबर को वोट डाले जाने है. इस दौरान कानून एवं विधि - व्यवस्था के लिए सभी एसडीएम को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिले में अब तक तेरह हजार से अधिक लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी थाना और ओपी क्षेत्र के करीब 199 लोग ऐसे हैं, जिनके खिलाफ चुनाव के समय सख्त कार्रवाई की जरूरत है.

ऐसे लोगों के रहते नहीं हो पाएगा शांतिपूर्ण चुनाव
जिलाधिकारी ने कहा कि जांच में यह बात सामने आयी है कि यदि ऐसे लोग जिले में रहते हैं तो चुनाव का कार्य शांतिपूर्ण माहौल में नहीं हो सकता. ऐसे सभी लोगों के खिलाफ बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा तीन के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेजा गया है.

Last Updated : Nov 13, 2020, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.