कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में होने वाले मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं. चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब तेरह हजार से अधिक लोगों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 107 के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की है. साथ ही करीब 199 लोगों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई के लिये राज्य मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है.
ऐसे लोगों के रहते नहीं हो पाएगा शांतिपूर्ण चुनाव
जिलाधिकारी ने कहा कि जांच में यह बात सामने आयी है कि यदि ऐसे लोग जिले में रहते हैं तो चुनाव का कार्य शांतिपूर्ण माहौल में नहीं हो सकता. ऐसे सभी लोगों के खिलाफ बिहार अपराध नियंत्रण अधिनियम की धारा तीन के तहत कार्रवाई करने का प्रस्ताव राज्य मुख्यालय को भेजा गया है.