कटिहार: इंडो-बांग्लादेश ट्रेन सेवा चालू करने के लिये एनजेपी में दोनों देशों के अधिकारियों के बीच तीन दिवसीय बैठक संपन्न हुई. इस विषय पर जानकारी देते हुए कटिहार रेल मंडल के रेल प्रबंधक रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि भारत-बांग्लादेश के बीच पैसेंजर ट्रेन सेवा चालू करने के लिये कटिहार रेल डिवीजन के एनजेपी में दोनों देशों के डिवीजन लेवल के अधिकारियों की अहम बैठक हुई.
ये भी पढ़ें- नीतीश कुमार होंगे कोरोना वैक्सीन लेने वाले देश के पहले CM, सोमवार को IGIMS में लगवाएंगे टीका
ऐतिहासिक रिश्ते की शुरुआत
बैठक में कटिहार रेल डिवीजन की ओर से वह स्वयं और बांग्लादेश की ओर से ढाका डिवीजन के डीआरएम मो. साहिदुल इस्लाम और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस बैठक में ट्रेनों के परिचालन में बेहतर समन्वय स्थापित करने में सहयोग करने, उत्कृष्ट रेल योजना को नया आयाम देने, मूलभूत संरचना के साथ मौलिक और आधुनिक संसाधनों से लैस सुविधाओं को बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेल सेवा प्रदान करने के लिये बांग्लादेश के रेल कर्मियों को विशेष प्रशिक्षण देने पर विमर्श हुआ.
सप्ताह में दो दिन ट्रेन का परिचालन
रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि भारत-बांग्लादेश के बीच चलने वाली मैत्री एक्सप्रेस फिलहाल सप्ताह में दो दिन चलेगी. प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को ये ट्रेन दोपहर दो बजे एनजेपी से ढाका के लिये रवाना होगी और ढाका रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को पहुंचेगी. इस ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिये 6 स्लीपर कोच के अलावा दो चेयर कार उपलब्ध होगी.
गुड्स ट्रेन का हो रहा परिचालन
बता दें कि वर्तमान में भारत-बांग्लादेश के बीच गुड्स ट्रेन का परिचालन हो रहा है. बीते 17 दिसंबर 2020 को कटिहार रेल डिवीजन के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश के चिल्लाहाटी के बीच इसकी शुरुआत पीएम नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश के पीएम शेख हसीना के बीच वर्चुअल इनॉगरेशन के बाद शुरुआत हुई थी.