कटिहार: जिले के मनिहारी से झारखंड के साहेबगंज के बीच गंगा नदी में स्टीमर चलाया जाता है. इसमें यात्रियों को ओवर लोडिंग करके ले जाया जाता था. इसकी वजह से रविवार को एक स्टीमर डूबते-डूबते बचा. इसके बाद कटिहार पुलिस प्रशासन ने इस फेरी सेवा प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैये के खिलाफ मनिहारी थाने में एफआईआर दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए स्टीमर चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की जांच शुरु हो गई. इस खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने दिखाया था, जिसका असर देखने को मिला.
ईटीवी भारत के खबर का असर
दरअसल, यह तस्वीर बीते रविवार की है. इसमें गंगा की लहरों में फंसे स्टीमर से रेस्क्यू ऑपरेशन कर यात्रियों को सकुशल बचाया गया. काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर करीब तीन सौ यात्रियों को सकुशल बचा लिया गया था. इस खबर को सबसे पहले 'ईटीवी भारत' ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था और खबर में ईटीवी भारत ने बताया था कि किस तरह गाजर-मूली की तरह स्टीमर में काली कमाई के लिये यात्रियों को ओवरलोड करके ले जाया जाता है.
इसका नतीजा यह हुआ कि रविवार को यात्रियों से खचाखच भरी स्टीमर बीच मंझधार में फंस गयी और यात्री बचाओ-बचाओ चिल्लाने लगे. चारों तरफ अफरा-तफरी सा माहौल हो गया. आनन-फानन में रेस्क्यू टीम को बुलाया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया. लेकिन उसके बाद स्थानीय प्रशासन की लापरवाही को लेकर काफी किरकिरी हुई थी.
अवैध कमाई के लिए यात्रियों को करते हैं ओवरलोड
आपके बता दें कि कटिहार के मनिहारी और झारखण्ड के साहेबगंज के बीच गंगा नदी का फासला है. इस ओर बिहार तो उस ओर झारखण्ड है. इस कारण लोग नदियों को पार कर दोनों राज्यों की दूरी तय करते हैं. दोनों राज्यों के बीच गंगा नदी पर भारत सरकार द्वारा पुल निर्माण की योजना प्रस्तावित हैं. लेकिन तब तक लोग स्टीमर के जरिये उस पार से इस पार करते हैं. इन दिनों सावन का महीना चल रहा है जिस कारण लोगों की भीड़ के साथ कांवरियों की तादाद ज्यादा रहती है, इसी कारण लोग अवैध कमाई में जुटे रहते हैं.
पुलिस ने किया केस दर्ज
कटिहार पुलिस प्रशासन ने इसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उक्त स्टीमर प्रबंधन और चालक के खिलाफ स्थानीय मनिहारी थाने में एफआईआर के आदेश दिये थे. कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपी प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और जल्द ही कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया.