ETV Bharat / state

बाढ़ ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, श्रमदान से कर रहे सड़क का बचाव

सड़क कटकर बहने की आशंका से स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर इसका बचाव करने की कोशिश की है, इसके लिए उन्होंने रेत की सैंकड़ों बोरियां सड़क के किनारे पर डाली.

author img

By

Published : Jul 18, 2019, 4:54 PM IST

रेत भरे बोरों से बचाव की कोशिश

कटिहार: जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. कदवा-कटिहार मुख्य मार्ग पर तीन से चार फीट पानी चढ़ जाने के कारण इस इलाके का पूरे जिले से सड़क सम्पर्क टूट सकता है.

कटिहार
रेत भरे बोरों से बचाव की कोशिश

सड़कों को नुकसान
नेपाल से आई 'जल आफत' तबाही मचा रही है. कदवा, बलरामपुर, आजमनगर और बारसोई जैसे इलाकों में बाढ़ का कहर है. कदवा प्रखंड में 48 किलोमीटर सड़क को काफी नुकसान पहुंचा है.

रेत भरे बोरों से बचाव की कोशिश

स्थानीय लोगों ने किया बचाव
सड़क कटकर बहने की आशंका से स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर इसका बचाव करने की कोशिश की है, इसके लिए उन्होंने रेत की सैंकड़ों बोरियां सड़क के किनारे पर डाली. ग्रामीणों का कहना है कि रेत भरे बोरे डालने से फ्लो कम होगा. सड़क संपर्क टूटने की संभावना कम होगी और आवागमन जारी रहेगा.

कटिहार: जिले में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है. कदवा-कटिहार मुख्य मार्ग पर तीन से चार फीट पानी चढ़ जाने के कारण इस इलाके का पूरे जिले से सड़क सम्पर्क टूट सकता है.

कटिहार
रेत भरे बोरों से बचाव की कोशिश

सड़कों को नुकसान
नेपाल से आई 'जल आफत' तबाही मचा रही है. कदवा, बलरामपुर, आजमनगर और बारसोई जैसे इलाकों में बाढ़ का कहर है. कदवा प्रखंड में 48 किलोमीटर सड़क को काफी नुकसान पहुंचा है.

रेत भरे बोरों से बचाव की कोशिश

स्थानीय लोगों ने किया बचाव
सड़क कटकर बहने की आशंका से स्थानीय लोगों ने श्रमदान कर इसका बचाव करने की कोशिश की है, इसके लिए उन्होंने रेत की सैंकड़ों बोरियां सड़क के किनारे पर डाली. ग्रामीणों का कहना है कि रेत भरे बोरे डालने से फ्लो कम होगा. सड़क संपर्क टूटने की संभावना कम होगी और आवागमन जारी रहेगा.

Intro:......कटिहार में बाढ़ से स्थिति गम्भीर बन गयी हैं । नेपाल से आया ' जल आफत ' तबाही मचा रहा हैं । कदवा , बलरामपुर , आजमनगर , बारसोई के इलाकों में सैलाब की त्रासदी ज्यादा हैं । आजमनगर में 24 और कदवा प्रखंड में 48 किलोमीटर सड़क को काफी नुकसान पहुंचा हैं जबकि बलरामपुर में 10 किलोमीटर और बारसोई में आठ सड़कों को बुरी तरह नुकसान पहुंचा है । कदवा - कटिहार मुख्य मार्ग पर तीन से चार फीट पानी चढ़ जाने के कारण इसके भी पानी मे बहने की संभावना बन गयी हैं जिससे कदवा इलाके का पूरे जिले से सड़क सम्पर्क भंग हो सकता हैं । इसी आशंकाओं के बीच गाँव के कुछ उत्साही युवको ने श्रमदान कर पहले रेत की बोरियाँ बनायी और फिर उसे सड़क के किनारे डाल दिया ....। मकसद हैं कि किसी तरह सड़क बच जाये तो आवागमन चालू रह सकने की उम्मीद हैं .....।


Body:यह दृश्य कटिहार - कदवा मुख्य मार्ग का हैं जहाँ सड़कों पर तीन से चार फीट पानी बह रहा हैं । पानी के करेंट को देखकर लोगों के जेहन में सड़कें कटकर बहने की आशंका आ खड़ी हुई हैं जिसके बाद कुछ उत्साही युवकों ने इसे बचाने की मुहिम छेड़ दी हैं । तेज प्रवाह में बहते पानी को बचाने के लिये इन्होंने रेत की सैकड़ों बोरियाँ बनायी और फिर एक - एक कर इसे सड़क के दिन - रात एक कर किनारे में डाल दिया । मकसद था किसी तरह सड़क को पानी के कटाव से बचाना .....। स्थानीय पवन कुमार जायसवाल बताते हैं कि यह एक रोड बचाने की कोशिश हैं , रेत भरे बोरे डालने से फ्लो कम होगा । इस बार करेंट कुछ ज्यादा हैं । स्थानीय नदीम अंसारी बताते हैं कि दो सौ से ज्यादा बोरा अभी तक चुके है , पानी का दबाब कम नही कम नहीं हो रहा । पानी में दबाब से नीचे काटे नहीं , यही हम सबकी कोशिश हैं .....।


Conclusion:उम्मीद की जानी चाहिये कि युवकों की यह कोशिश रंग लायेगी और सड़क महफूज रहेगा .....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.