कटिहार: बिहार के कटिहार में लेडी कॉन्स्टेबल प्रभा मर्डर केस के एक (Katihar Crime News) आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने लेडी कांस्टेबल प्रभा मर्डर केस में मो. इरशाद उर्फ मोनू को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आये आरोपी से पूछताछ कर वारदात की गुत्थी सुलझाने में जुटी है. इस मामले में जानकारी देते हुए कटिहार सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ( Katihar SDPO Omprakash ) ने बताया कि बीते आठ फरवरी को कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा के समीप नेशनल हाईवे- 81 पर सरेराह हथियारबंद अपराधियों ने लेडी कांस्टेबल प्रभा भारती की गोली मारकर हत्या कर दी थी.
ये भी पढ़ें- Katihar News: दहशत फैलाने के लिए युवक लहरा रहा था पिस्टल, पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल
"मृतका के परिजनों ने इस मामले में सात नामजद आरोपियों के खिलाफ कोढ़ा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार के निर्देश पर इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन किया गया था. जिसमें एसआईटी ने कार्रवाई करते हुए अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार आरोपी को दलन के समीप से गिरफ्तार किया गया है." - ओमप्रकाश, कटिहार सदर एसडीपीओ
महिला कांस्टेबल प्रभा भारती की हुई थी हत्या : गौरतलब है कि पीड़िता सीएम नीतीश कुमार की लखीसराय में समाधान यात्रा में ड्यूटी खत्म कर वापस कटिहार लौट रही थीं. इसी दौरान अपराधियों ने गोली मार उनकी हत्या कर दी थी. लेडी कांस्टेबल प्रभा को अपराधियों ने कोढ़ा थाना क्षेत्र के भटवाड़ा इलाके में नेशनल हाईवे-81 पर गोलियों से भून दिया था. पुलिस ने इस मामले में कुल सात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की हैं. जिसके बाद हत्याकांड में पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था.