ETV Bharat / state

कटिहार में बसता है 'पाकिस्तान टोला', नगर निगम ने कहा- जल्द बदला जाएगा नाम - कटिहार में बसता है पाकिस्तान टोला

आजादी के बाद से ही वार्ड संख्या-39 के इलाके को पाकिस्तान टोला के नाम से जाना जाता है. इस नाम को लेकर स्थानीय लोगों में झिझक भी रहती है. लेकिन ईटीवी भारत की पहल पर इस मामले में कटिहार नगर निगम प्रशासन बदलाव पर काम कर रही है.

कटिहार में पाकिस्तान टोला
author img

By

Published : Aug 17, 2019, 3:44 PM IST

कटिहार: सूबे के कटिहार नगर निगम में एक पाकिस्तान टोला बसता है. सुनने में जरा अजीब लगता है, बिहार में पाकिस्तान. लेकिन ऐसा ही है. हालांकि, कटिहार नगर निगम पाकिस्तान टोले का नाम बदलने की कवायद कर रही है. टोले का नाम किसी शहीद या महापुरुष के नाम पर रखा जायेगा.

कटिहार नगर निगम स्थित वार्ड संख्या 39 के गौशाला में बसा है पाकिस्तान टोला. यहां की आबादी लगभग 400 है. इसका नामाकरण कब और कैसे हुआ, यह किसी को नहीं पता है. स्थानीय लोग कहते हैं कि शहर के बीचों-बीच बसे पाकिस्तान टोले का नाम पूर्वजों ने रखा था.

LOCAL PEOPLE
स्थानीय निवासी

महापुरुष या शहीद के नाम पर रखा जायेगा नाम
कटिहार नगर निगम के मेयर विजय सिंह ने बताया कि नाम बदलने की कवायद की जा रही है. नगर निगम ने इसके लिए कागजी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. मेयर के मुताबिक, लोगों की जुबां पर टोले का नाम प्रचलन में नहीं है. नगर निगम की तरफ से यहां के लोगों को हर सुविधा दी जा रही है. कटिहार में सभी चौक-चौराहे का नाम शहीदों और महापुरुषों के नाम पर है. नगर निगम प्रशासन इस टोले का नाम बदलकर किसी महापुरुष या शहीद के नाम पर रखेगी.

vijay singh
मेयर विजय सिंह

स्टैंडिंग कमेटी के सामने नाम बदलने का प्रस्ताव
गौरतलब है कि आजादी के बाद से ही वार्ड संख्या-39 के इलाके को पाकिस्तान टोला के नाम से जाना जाता है. इस नाम को लेकर स्थानीय लोगों में झिझक भी रहती है. लेकिन ईटीवी भारत की पहल पर इस मामले में कटिहार नगर निगम प्रशासन बदलाव पर काम कर रही है. मेयर विजय सिंह के मुताबिक, नाम बदलने का प्रस्ताव स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखी जायेगी. टोले का नाम किसी देश के शहीदों या महापुरुषों के नाम से जाना जाएगा.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट
  • कटिहार में स्थित है पाकिस्तान टोला.
  • कटिहार नगर निगम के वार्ड संख्या 39 स्थित गौशाला में बसा है पाकिस्तान टोला.
  • नामकरण कब और कैसे हुआ कोई नहीं जानता.
  • नाम लेने में झिझकते हैं स्थानीय लोग
  • नगर निगम टोले का नाम बदलकर शहीदों या महापुरुषों के नाम पर रखेगी.
  • नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखा जायेगा.

कटिहार: सूबे के कटिहार नगर निगम में एक पाकिस्तान टोला बसता है. सुनने में जरा अजीब लगता है, बिहार में पाकिस्तान. लेकिन ऐसा ही है. हालांकि, कटिहार नगर निगम पाकिस्तान टोले का नाम बदलने की कवायद कर रही है. टोले का नाम किसी शहीद या महापुरुष के नाम पर रखा जायेगा.

कटिहार नगर निगम स्थित वार्ड संख्या 39 के गौशाला में बसा है पाकिस्तान टोला. यहां की आबादी लगभग 400 है. इसका नामाकरण कब और कैसे हुआ, यह किसी को नहीं पता है. स्थानीय लोग कहते हैं कि शहर के बीचों-बीच बसे पाकिस्तान टोले का नाम पूर्वजों ने रखा था.

LOCAL PEOPLE
स्थानीय निवासी

महापुरुष या शहीद के नाम पर रखा जायेगा नाम
कटिहार नगर निगम के मेयर विजय सिंह ने बताया कि नाम बदलने की कवायद की जा रही है. नगर निगम ने इसके लिए कागजी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. मेयर के मुताबिक, लोगों की जुबां पर टोले का नाम प्रचलन में नहीं है. नगर निगम की तरफ से यहां के लोगों को हर सुविधा दी जा रही है. कटिहार में सभी चौक-चौराहे का नाम शहीदों और महापुरुषों के नाम पर है. नगर निगम प्रशासन इस टोले का नाम बदलकर किसी महापुरुष या शहीद के नाम पर रखेगी.

vijay singh
मेयर विजय सिंह

स्टैंडिंग कमेटी के सामने नाम बदलने का प्रस्ताव
गौरतलब है कि आजादी के बाद से ही वार्ड संख्या-39 के इलाके को पाकिस्तान टोला के नाम से जाना जाता है. इस नाम को लेकर स्थानीय लोगों में झिझक भी रहती है. लेकिन ईटीवी भारत की पहल पर इस मामले में कटिहार नगर निगम प्रशासन बदलाव पर काम कर रही है. मेयर विजय सिंह के मुताबिक, नाम बदलने का प्रस्ताव स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखी जायेगी. टोले का नाम किसी देश के शहीदों या महापुरुषों के नाम से जाना जाएगा.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट
  • कटिहार में स्थित है पाकिस्तान टोला.
  • कटिहार नगर निगम के वार्ड संख्या 39 स्थित गौशाला में बसा है पाकिस्तान टोला.
  • नामकरण कब और कैसे हुआ कोई नहीं जानता.
  • नाम लेने में झिझकते हैं स्थानीय लोग
  • नगर निगम टोले का नाम बदलकर शहीदों या महापुरुषों के नाम पर रखेगी.
  • नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखा जायेगा.
Intro:कटिहार

कटिहार में भी बसता है पाकिस्तान टोला। लेकिन इस पाकिस्तान टोले की खासियत यह है कि यहां न तो कोई अफजल है और ना ही कसाब। इस पाकिस्तान टोले का नाम कब और कैसे पड़ा यह किसी को नहीं मालूम। स्थानीय लोग इसे बाप दादा के समय से चले आ रहे मोहल्ले का नाम बता रहे हैं। ईटीवी भारत की पहल पर कटिहार नगर निगम अब इस पाकिस्तान टोला का नाम बदलने की कवायद में जुट गया है।


Body:झुग्गी झोपड़ी वाले इस बस्ती को जरा गौर से देखिए। इस बस्ती के नाम सुनते हैं आप चौक जायेंगे, नाम है पाकिस्तान टोला। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि यह आंगनबाड़ी केंद्र के बोर्ड पर लिखा हुआ है। कटिहार नगर निगम के वार्ड संख्या 39 के गौशाला स्थित बसे इस झुग्गी झोपड़ी में पाकिस्तान टोला का नामकरण कब और कैसे हुआ यह किसी को मालूम नहीं। स्थानीय लोग इसे टोला को बाप दादा के समय से देखते आ रहे हैं। करीब 400 की आबादी वाली यह पाकिस्तान टोला में एक भी मुस्लिम समुदाय के लोग नहीं बसते हैं। इस टोले में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत बिजली और सड़क तो मिल गई है लेकिन नल जल योजना, शौचालय योजना नहीं मिल सकी है। लोग आज भी रेल पटरी के किनारे शौच जाने को मजबूर हैं। इस पाकिस्तान टोला में शिक्षा का अलख जगाने के लिए एकमात्र आंगनबाड़ी केंद्र ही है यहाँ सरकारी विद्यालय तक नहीं है।

कटिहार नगर निगम के मेयर विजय सिंह बताते हैं नगर निगम प्रशासन इस पाकिस्तान टोले के नाम को बदलने की कवायद में जुटा है और इसके लिए कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया भले ही इस टोले का नाम पाकिस्तान टोला हो लेकिन आम जुबां पर यह नाम प्रचलन में नहीं है और नगर निगम के द्वारा जो सुविधा दूसरे अन्य लोगों को प्राप्त होती है वह सुविधा यहां के लोगों को भी प्राप्त है। उन्होंने कहा कटिहार में सभी चौक चौराहे का नाम शहीदों और महापुरुषों के नाम पर है इसलिए नगर निगम प्रशासन चाहता है पाकिस्तान टोला का नाम बदलकर किसी महापुरुष या शहीदों के नाम पर रखा।


Conclusion:आजादी के बाद से ही कटिहार के वार्ड संख्या 39 के इस इलाके को पाकिस्तान टोला के नाम से जाना जाता है जिसे लेकर स्थानीय लोगों के दिलों में झिझक भी रहती है। लेकिन अब ईटीवी भारत के पहल पर इस मामले के सामने आने पर कटिहार नगर निगम प्रशासन के नाम बदलने का प्रस्ताव को स्टैंडिंग कमेटी के सामने रखने की बात कह रही है और यह भी बताया गया कि यह टोला अब किसी देश के शहीदों या महापुरुषों के नाम से जाना जाएगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.