ETV Bharat / state

NH के जरिये जल्द जुड़ेगा कोलकाता से कटिहार- एमपी दुलाल चन्द्र गोस्वामी - katihar news

सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि 2019 का चुनाव चुनौती भरा था. सभी वर्गों के लोगों ने बड़े ही उत्साह से उन्हें वोट देकर जिताने का काम किया है. मैं भी उनकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा.

एमपी दुलाल चन्द्र गोस्वामी
author img

By

Published : Aug 19, 2019, 12:06 PM IST

कटिहारः जिले में जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं. क्योंकि कटिहार अब नेशनल हाइवे - 81 के जरिये कोलकाता से रेल ब्रिज के जरिये पश्चिम बंगाल के मालदा से और गंगा ब्रिज के जरिये झारखण्ड से जुड़ेगा. भारत सरकार ने ठण्डे बस्ते में पड़ी इस परियोजना की शुरुआत की रजामंदी दे दी है. यह बातें कटिहार के सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कही.

'लोकसभा में उठाया था सवाल'
सांसद अभिनंदन समारोह में शिरकत करने पहुंचे एमपी दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने लोकसभा के पटल पर प्रश्नकाल के दौरान कटिहार -साहेबगंज गंगा नदी पर पुल निर्माण योजना का सवाल उठाया था. जिसके बाद भारत सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबाब देते हुए बताया कि जल्द ही सरकार इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत करेगी. उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे - 81, जो कटिहार से सीधे कोलकाता को जोड़ेगा, उसके भी स्थगित पड़े कामों को सरकार जल्द से जल्द शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि कटिहार-मनिहारी-तेजनारायणपुर रेलखण्ड को पश्चिम बंगाल के भालुका रोड तक गंगा ब्रिज के जरिये जोड़ना है, जिस पर सरकार ने हरी झण्डी दिखा दी है.

अभिनंदन समारोह में सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामीं

कई बड़ी जगहों से जुड़ेगा कटिहार
एमपी दुलाल चन्द्र ने कहा कि नेशनल हाइवे- 131 ए , जो पूर्णिया से मनिहारी, मनिहारी से अमदाबाद और पश्चिम बंगाल के मालदा के 53-54 किलोमीटर तक अमदाबाद तक सड़क मार्ग को जोड़ेगी , उसका भी काम करना है. उन्होंने बताया कि कटिहार के गौशाला फ्लाई ओवर, झौआ, बारसोई, नारायणपुर कई ऐसी महत्वपूर्ण जगहें हैं , जहां फ्लाईओवर का निर्माण कराने की दिशा में ध्यान देने की जरूरत है. जिस पर लोकसभा के पटल पर आवाज बुलन्द की जायेगी. पेंडिंग पड़े तमाम काम की शुरूआत होगी.

Dulal Chandra Goswami
एमपी दुलाल चन्द्र गोस्वामी और अन्य

विकास कार्यों में आएगी तेजी
बता दें कि बिहार से झारखण्ड के बीच गंगा नदी पर बनने वाले कटिहार के मनिहारी-साहेबगंज के बीच गंगा ब्रिज का शिलान्यास अप्रैल- 2017 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. तब से यह योजना अधर में लटकी है. सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि 2019 का चुनाव चुनौती भरा था. सभी वर्गों के लोगों ने बड़े ही उत्साह से उन्हें वोट देकर जिताने का काम किया है. जिसकी खुशी आज भी लोगों के जेहन में है. यहां की जनता अभिनंदन समारोह कर अपना प्यार और स्नेह जता रही है. उम्मीद करता हूं कि विकास कार्यों के जरिये कसौटी पर खरा उतरूंगा.

कटिहारः जिले में जल्द ही अच्छे दिन आने वाले हैं. क्योंकि कटिहार अब नेशनल हाइवे - 81 के जरिये कोलकाता से रेल ब्रिज के जरिये पश्चिम बंगाल के मालदा से और गंगा ब्रिज के जरिये झारखण्ड से जुड़ेगा. भारत सरकार ने ठण्डे बस्ते में पड़ी इस परियोजना की शुरुआत की रजामंदी दे दी है. यह बातें कटिहार के सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कही.

'लोकसभा में उठाया था सवाल'
सांसद अभिनंदन समारोह में शिरकत करने पहुंचे एमपी दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने बताया कि उन्होंने लोकसभा के पटल पर प्रश्नकाल के दौरान कटिहार -साहेबगंज गंगा नदी पर पुल निर्माण योजना का सवाल उठाया था. जिसके बाद भारत सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने जबाब देते हुए बताया कि जल्द ही सरकार इस महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत करेगी. उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे - 81, जो कटिहार से सीधे कोलकाता को जोड़ेगा, उसके भी स्थगित पड़े कामों को सरकार जल्द से जल्द शुरू करेगी. उन्होंने बताया कि कटिहार-मनिहारी-तेजनारायणपुर रेलखण्ड को पश्चिम बंगाल के भालुका रोड तक गंगा ब्रिज के जरिये जोड़ना है, जिस पर सरकार ने हरी झण्डी दिखा दी है.

अभिनंदन समारोह में सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामीं

कई बड़ी जगहों से जुड़ेगा कटिहार
एमपी दुलाल चन्द्र ने कहा कि नेशनल हाइवे- 131 ए , जो पूर्णिया से मनिहारी, मनिहारी से अमदाबाद और पश्चिम बंगाल के मालदा के 53-54 किलोमीटर तक अमदाबाद तक सड़क मार्ग को जोड़ेगी , उसका भी काम करना है. उन्होंने बताया कि कटिहार के गौशाला फ्लाई ओवर, झौआ, बारसोई, नारायणपुर कई ऐसी महत्वपूर्ण जगहें हैं , जहां फ्लाईओवर का निर्माण कराने की दिशा में ध्यान देने की जरूरत है. जिस पर लोकसभा के पटल पर आवाज बुलन्द की जायेगी. पेंडिंग पड़े तमाम काम की शुरूआत होगी.

Dulal Chandra Goswami
एमपी दुलाल चन्द्र गोस्वामी और अन्य

विकास कार्यों में आएगी तेजी
बता दें कि बिहार से झारखण्ड के बीच गंगा नदी पर बनने वाले कटिहार के मनिहारी-साहेबगंज के बीच गंगा ब्रिज का शिलान्यास अप्रैल- 2017 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था. तब से यह योजना अधर में लटकी है. सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी ने कहा कि 2019 का चुनाव चुनौती भरा था. सभी वर्गों के लोगों ने बड़े ही उत्साह से उन्हें वोट देकर जिताने का काम किया है. जिसकी खुशी आज भी लोगों के जेहन में है. यहां की जनता अभिनंदन समारोह कर अपना प्यार और स्नेह जता रही है. उम्मीद करता हूं कि विकास कार्यों के जरिये कसौटी पर खरा उतरूंगा.

Intro:......कटिहार के जल्द अच्छे दिन आने वाले हैं .....। कटिहार , नेशनल हाइवे - 81 के जरिये कोलकाता से , रेल ब्रिज के जरिये पश्चिम बंगाल के मालदह से और गंगा ब्रिज के जरिये झारखण्ड से जुड़ेगा ....। भारत सरकार ने जल्द ही ठण्डे बस्ते में पड़े इस परियोजना की शुरुआत की रजामंदी दे दी हैं .....। यह घोषणा हैं कटिहार के साँसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी का.....। बिहार से झारखण्ड के बीच गंगा नदी पर बनने वाले कटिहार के मनिहारी - साहेबगंज के बीच गंगा ब्रिज का शिलान्यास अप्रैल - 2017 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था और तब से यह अधर में अटका हैं .......।


Body:कटिहार में साँसद अभिनंदन समारोह में शिरकत करते हुए साँसद दुलाल चन्द्र गोस्वामीं ने बताया कि उन्होंने लोकसभा के पटल पर प्रश्नकाल के दौरान कटिहार - साहेबगंज गंगा नदी पर पुल निर्माण योजना का सवाल उठाया था जिसके बाद भारत सरकार के परिवहन मंत्री नितिन गड़गड़ी ने जबाब देते हुए बताया कि जल्द ही सरकार इस महत्वपूर्ण योजना में काम की शुरुआत करेगी ....। उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवें - 81 , जो कटिहार से सीधे कोलकाता को जोड़ेगा , उसके भी स्थगित पड़े कामों को सरकार जल्द से जल्द शुरुआत करेगी ....। उन्होंने बताया कि कटिहार - मनिहारी - तेजनारायणपुर रेलखण्ड को पश्चिम बंगाल के भालुका रोड तक गंगा ब्रिज के जरिये जोड़ना हैं , जिसपर सरकार ने हरी झण्डी दिखा दी हैं ....। उन्होंने बताया कि नेशनल हाइवे - 131 ए , जो पुर्णिया से मनिहारी , मनिहारी से अमदाबाद और पश्चिम बंगाल के मालदह के तिरपन - चौवन किलोमीटर तक अमदाबाद तक सड़क मार्ग को जोड़ेगी , उसका भी काम करना हैं ....। उन्होंने बताया कि कटिहार के गौशाला फ्लाई ओवर , झौआ , बारसोई , नारायणपुर कई ऐसे महत्वपूर्ण जगह हैं , जहाँ फ्लाईओवर का निर्माण कराने की दिशा में जोड़ लगाने की जरूरत हैं , जिसपर लोकसभा की पटल पर आवाज बुलन्द की जायेगी ......।


Conclusion:साँसद दुलाल चन्द्र गोस्वामीं ने बताया कि 2019 का चुनाव चुनौती भरा था था । सभी वर्गों के लोगों ने बड़े ही उत्साह से उन्हें वोट देकर जिताने का काम किया हैं , जिसकी खुशी आज भी लोगों के जेहन में हैं और अभिनंदन समारोह कर अपना प्यार और स्नेह जता रहे हैं , उम्मीद करता हैं विकास कार्यों के जरिये कसौटी पर खड़ा उतर सकूँ ....।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.