कटिहार: जिले का सदर अस्पताल एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. आरोप है कि रसोईया ने कोरोना संक्रमित मरीज की बुरी तरह पिटाई कर दी. इससे मरीज का सिर फट गया. भोजन परोसने के दौरान रसोईया और कोरोना पोजिटिव मरीज के बीच हुई तू-तू मैं-मैं ने खूनी रूप ले लिया.
अस्पताल में हंगामा
घटना के बाद मरीज के परिजन ईंट-पत्थर लेकर रसोईया को भी पीटने दौड़े और अस्पताल में हंगामा करने लगे. इस बीच अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने पॉजिटिव मरीजों को किसी तरह समझा-बुझाकर उन्हें वहां से भेजा.
खाने को लेकर विवाद
बताया जा रहा है खाने को लेकर यह विवाद हुआ. जानकारी के अनुसार कटिहार सदर अस्पताल में पॉजिटिव मरीजों को बेहतर खाना नहीं मिल रहा था जिसको लेकर कई बार रसोईया को बताया भी गया. लेकिन भोजन की क्वालिटी में कोई सुधार नहीं हुआ. इसी को लेकर रसोईया और मरीज में बहस हो गई.
सिविल सर्जन ने दिए जांच के आदेश
मामले की जानकारी पर जिले के सिविल सर्जन डॉ. डी एन पांडे ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई की बात कही है. सदर अस्पताल में हुई इस घटना पर राजद के युवा प्रदेश सचिव आंसु पांडे ने बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे पर एक बार फिर निशाना साधता. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री में जरा सी भी नैतिकता बची हो तो गंगा नदी में जाकर समाधि ले ले.