ETV Bharat / state

धान खरीद के मामले में कटिहार ने लगाई छलांग, तीसरे स्थान पर पहुंचा

कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि धान खरीदारी को जिला प्रशासन ने अपनी प्राथमिकता सूची में शामिल किया है. इसी कारण धान खरीद के मामले में कटिहार सूबे में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. अब तक जिले के 134 पैक्सों के माध्यम से 20428 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है.

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 4:51 AM IST

Updated : Jan 12, 2021, 8:02 AM IST

कटिहार में धान का गोदाम
कटिहार में धान का गोदाम

कटिहारः धान खरीद के मामले में कटिहार ने बड़ी छलांग लगाई है. कटिहार अब सूबे में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. अब तक जिले के 134 पैक्सों के माध्यम से 20428 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है. कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि धान खरीदारी को जिला प्रशासन ने अपनी प्राथमिकता सूची में शामिल किया है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जिले में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य बीते वर्ष की तुलना में दोगुना निर्धारित किया गया है.

बीते वर्ष की तुलना में बीस गुना अधिक खरीद

जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले में अब तक 2976 किसानों से धान की खरीद की गयी है. 2233 किसानों के खाते में एमएसपी की राशि का भुगतान किया जा चुका है. भुगतान के लिए 2784 किसानों का एडवाइस तैयार किया गया है. सीएमआर तैयार करने के लिये विभिन्न पैक्सों से 17 मिलरों को टैग किया गया है. 4016 एमटी मिलों को पहुंचाया गया है. 1988 एमटी सीएमआर पैक्सों को प्राप्त हो चुका है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि बीते वर्ष धान अधिप्राप्ति में जिले का लक्ष्य 30 हजार एमटी निर्धारित किया गया था. लक्ष्य के अनुपात में 24 एमटी धान की खरीद ही हो पायी थी. लेकिन इस वर्ष सरकार द्वारा दोगुना लक्ष्य 60 हजार एमटी निर्धारित किया गया है. इस खरीफ वर्ष में अब तक 20428 एमटी धान की खरीद हुई है. जो बीते वर्ष की अनुपात में अब तक बीस गुना अधिक धान की खरीद हुई है.

धान खरीदारी प्रशासन की प्राथमिकता सूची में शामिल

जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि बीते वर्ष जिले में मात्र 101 पैक्स से ही धान की खरीद की जा रही थी. लेकिन इस वर्ष 134 पैक्स को जिला टास्क फोर्स को धान खरीद की अनुमति दी गयी है. अमदाबाद, प्राणपुर एवं समेली प्रखंड में 2019-20 में धान की खरीद नहीं हो पायी थी. लेकिन इस खरीफ विपणन वर्ष में जिले के सभी प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति का काम तेजी से किया जा रहा है.

कटिहारः धान खरीद के मामले में कटिहार ने बड़ी छलांग लगाई है. कटिहार अब सूबे में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. अब तक जिले के 134 पैक्सों के माध्यम से 20428 मीट्रिक टन धान की खरीद की गयी है. कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि धान खरीदारी को जिला प्रशासन ने अपनी प्राथमिकता सूची में शामिल किया है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष जिले में धान अधिप्राप्ति का लक्ष्य बीते वर्ष की तुलना में दोगुना निर्धारित किया गया है.

बीते वर्ष की तुलना में बीस गुना अधिक खरीद

जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिले में अब तक 2976 किसानों से धान की खरीद की गयी है. 2233 किसानों के खाते में एमएसपी की राशि का भुगतान किया जा चुका है. भुगतान के लिए 2784 किसानों का एडवाइस तैयार किया गया है. सीएमआर तैयार करने के लिये विभिन्न पैक्सों से 17 मिलरों को टैग किया गया है. 4016 एमटी मिलों को पहुंचाया गया है. 1988 एमटी सीएमआर पैक्सों को प्राप्त हो चुका है. जिला पदाधिकारी ने बताया कि बीते वर्ष धान अधिप्राप्ति में जिले का लक्ष्य 30 हजार एमटी निर्धारित किया गया था. लक्ष्य के अनुपात में 24 एमटी धान की खरीद ही हो पायी थी. लेकिन इस वर्ष सरकार द्वारा दोगुना लक्ष्य 60 हजार एमटी निर्धारित किया गया है. इस खरीफ वर्ष में अब तक 20428 एमटी धान की खरीद हुई है. जो बीते वर्ष की अनुपात में अब तक बीस गुना अधिक धान की खरीद हुई है.

धान खरीदारी प्रशासन की प्राथमिकता सूची में शामिल

जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि बीते वर्ष जिले में मात्र 101 पैक्स से ही धान की खरीद की जा रही थी. लेकिन इस वर्ष 134 पैक्स को जिला टास्क फोर्स को धान खरीद की अनुमति दी गयी है. अमदाबाद, प्राणपुर एवं समेली प्रखंड में 2019-20 में धान की खरीद नहीं हो पायी थी. लेकिन इस खरीफ विपणन वर्ष में जिले के सभी प्रखंडों में धान अधिप्राप्ति का काम तेजी से किया जा रहा है.

Last Updated : Jan 12, 2021, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.