कटिहार: जिले में पुलिस अपराध को लेकर सख्त है. पुलिस ने साइबर अपराध को लेकर खास रणनीति बनाई है. सोशल मीडिया सेल ने साइबर सेनानी ग्रुप के नाम से व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया है. इसमें शहर सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी जोड़ा गया है.
पुर्णिया क्षेत्र के आईजी विनोद कुमार ने बताया कि आज कल अपराधियों के लिए अपराध का ट्रेंड बदल रहा है. शरारती तत्व के तरफ से अफवाह फैला दी जा रही है. इससे समाज में सौहार्द बिगाड़ने की प्रयास की जा रही है. इससे निपटने के लिये पुलिस ने प्रत्येक थानावार साइबर सेनानी ग्रुप के नाम से व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया है. इसका उद्देश्य कोई भी शहर की ऐसी सूचना पुलिस को तुरंत मिल सके.
ये भी पढे़ं : लखीसराय में भीषण सड़क हादसा, 3 बारातियों की दर्दनाक मौत
'3400 लोगों को जोड़ा गया है'
आईजी ने बताया कि कटिहार में भी राज्य पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी थानावार साइबर सेनानी ग्रुप बनाया गया है. जिसमें करीब 3400 लोगों को अब तक जोड़ा गया है. एसपी स्तर पर इसे मोटिवेट किया जा रहा है. इस संख्या को 4500 से 5000 तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है.