कटिहार: कोरोना काल में सांसद निधि में कटौती का असर अब दिखने लगा है. कटिहार पहुंचे जेडीयू सांसद दुलालचंद गोस्वामी से ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग की. लेकिन विकास कार्यों में रूकावट को लेकर उन्होंने अपनी बेबसी जाहिर कर दी.
जेडीयू सांसद से की ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग
कटिहार संसदीय सीट से जदयू सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी सदर प्रखंड के मुफ्फसिल इलाके में एक सड़क निर्माण की आधारशिला रखने पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने नारियल फोड़ कार्य का शुभारंभ किया. स्थानीय लोगों ने सांसद के स्वागत में एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें ग्रामीणों ने एक अन्य सड़क मार्ग के निर्माण की मांग रखी. जिस पर सांसद दुलाल चंद ने अपनी बेबसी जाहिर की.
'अब वह समय नहीं रहा. लोगों को अपने सांसद और विधायकों को समझना होगा. कोरोना महामारी के चलते सांसद निधि की राशि कोरोना फंड में चली गई थी. जिस कारण जिले के विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हुआ है. मैं आपकी मांगों से सहमत हूं. देखते हैं, सांसद निधि के अलावे किसी दूसरे फंड में अगर राशि होगी. तो सड़क निर्माण का कार्य जल्द पूरा किया जाएगा'.- दुलाल चंद गोस्वामी , सांसद
सांसद निधि से एक करोड़ रुपये कोरोना फंड में किया था डोनेट
गौरतलब है कि कटिहार से लोकसभा सदस्य दुलालचंद्र गोस्वामी ने अप्रैल-2020 में कोरोना फंड में अपने सांसद निधि से एक करोड़ रुपये के मदद की घोषणा की थी.