ETV Bharat / state

इस मंदिर में होती है मन्नतें पूरी, दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग - worshiped for three days

कटिहार के बरारी प्रखंड के परजेली गांव में माता सती का सैकड़ों वर्ष पुराना मंदिर है. जहां पर मान्यता है कि माता सती का पूजा-पाठ करने से लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं और किसी भी प्रकार की महामारी का प्रकोप नहीं होता.

स्थापित प्रतिमा
स्थापित प्रतिमा
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 8:38 AM IST

कटिहारः जिले के बरारी प्रखंड के परजेली गांव में सैकड़ों साल पुराना माता सती का मंदिर है. जहां पूजा अर्चना करने से लोगों के मन्नतें पूरी होती है. इस गांव के लोगों का कहना है कि 1945 में इस गांव में महामारी फैली थी. जिससे एक घर से दो-तीन लोग महामारी का शिकार हुए थे. तभी यहां के एक व्यक्ति ने माता से मन्नतें मानी थी कि अगर यह प्रकोप दूर हो गया तो प्रत्येक साल पूजा-पाठ किया जाएगा.

माता सती की 51 प्रतिमा की गयी स्थापित
परजेली गांव के लोगों का कहना है कि 1945 में महामारी फैली थी जिससे हर-घर से दो-तीन लोगों की मौत हुई थी. वहीं गांव के एक व्यक्ति ने माता सती से मन्नत मांगी और महामारी खत्म हो गयी. तभी से प्रत्येक साल माता सती की 51 प्रतिमा स्थापित कर गांव वाले तीन दिनों तक पूजा पाठ करते हैं और मेले का आयोजन भी किया जाता है. जहां पर दूर-दर से लोग पूजा करने आते हैं.

देखें रिपोर्ट

गांव का एक भी व्यक्ति नहीं हुआ कोरोना संक्रमित
यहां के ग्रामीणों का कहना है कि माता सती के इस मंदिर में जो लोग आते हैं उनकी मन्नतें पूरी होती है. लोग दूर-दूर से आकर यहां आकर पूजा अर्चना करते हैं. इस पूजा अर्चना का असर यह रहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का कोई भी व्यक्ति शिकार नहीं हुआ. इस बार भी हम लोगों ने माता सती की 51 प्रतिमा स्थापित कर तीन दिनों तक पूजा-पाठ किया. इस दौरान मेले का आयोजन भी किया गया.

कटिहारः जिले के बरारी प्रखंड के परजेली गांव में सैकड़ों साल पुराना माता सती का मंदिर है. जहां पूजा अर्चना करने से लोगों के मन्नतें पूरी होती है. इस गांव के लोगों का कहना है कि 1945 में इस गांव में महामारी फैली थी. जिससे एक घर से दो-तीन लोग महामारी का शिकार हुए थे. तभी यहां के एक व्यक्ति ने माता से मन्नतें मानी थी कि अगर यह प्रकोप दूर हो गया तो प्रत्येक साल पूजा-पाठ किया जाएगा.

माता सती की 51 प्रतिमा की गयी स्थापित
परजेली गांव के लोगों का कहना है कि 1945 में महामारी फैली थी जिससे हर-घर से दो-तीन लोगों की मौत हुई थी. वहीं गांव के एक व्यक्ति ने माता सती से मन्नत मांगी और महामारी खत्म हो गयी. तभी से प्रत्येक साल माता सती की 51 प्रतिमा स्थापित कर गांव वाले तीन दिनों तक पूजा पाठ करते हैं और मेले का आयोजन भी किया जाता है. जहां पर दूर-दर से लोग पूजा करने आते हैं.

देखें रिपोर्ट

गांव का एक भी व्यक्ति नहीं हुआ कोरोना संक्रमित
यहां के ग्रामीणों का कहना है कि माता सती के इस मंदिर में जो लोग आते हैं उनकी मन्नतें पूरी होती है. लोग दूर-दूर से आकर यहां आकर पूजा अर्चना करते हैं. इस पूजा अर्चना का असर यह रहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का कोई भी व्यक्ति शिकार नहीं हुआ. इस बार भी हम लोगों ने माता सती की 51 प्रतिमा स्थापित कर तीन दिनों तक पूजा-पाठ किया. इस दौरान मेले का आयोजन भी किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.