कटिहारः श्रमिक स्पेशल ट्रेन में यात्रा कर रही कटिहार की प्रवासी महिला मजदूर की मौत के बाद जिला प्रशासन उसके परिवार की मदद के लिये आगे आया है. कटिहार के जिलाधिकारी कंवल तनुज ने मृतक अरबीना खातून के घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को ढाई डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा दिया. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के तहत 20,000 का चेक प्रदान किया. डीएम ने पीड़ित परिजनों को हर मुमकिन मदद करने का भरोसा दिया.
पीड़ितों को दिया बीस हजार रुपये का चेक
बता दें कि, बीते दिनों मुजफ्फरपुर स्टेशन पर श्रमिक स्पेशल ट्रेन में कटिहार की माराडांगी गांव की अरबीना खातून मौत हो गयी थी. इस मामले में डीएम कंवल तनुज ने पीड़ित परिजनों की सुध ली. डीएम परिवार वालों से मिलने के लिए पीड़िता के गांव महेशपुर पहुंचे. इस मौके पर जिलाधिकारी कंवल तनुज ने पीड़ित परिजनों को जिला प्रशासन की ओर से ढ़ाई डिसमिल जमीन का बासगीत पर्चा सौंपा. डीएम ने पीड़ित परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना के तहत बीस हजार रुपये का चेक भी प्रदान किया.
ये भी पढ़ेंः पटना की इन दो बेटियों ने समझा गरीबों का दर्द , रोजाना खुद से बनाकर बांटती हैं खाना
इस सिलसिले में जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि मृत महिला के दोनों बच्चों को स्पांसरशिप एंड फोर्सस्टर स्कीम के तहत कुल चार हजार रुपये जिला प्रशासन से प्रदान किये जायेगें. ये राशि बच्चों की परवरिश के लिए उसके बालिग होने तक हर महीने दो-दो हजार रुपये की होगी.
पीड़ित परिजनों को दस-दस किलोग्राम अनाज की तत्काल मदद
कटिहार के जिला पदाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिला प्रशासन ने मृत महिला के जर्जर झोपड़ी को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भी लाभ देने के कवायद शुरू कर दी गई है. तत्काल पंचायत के संबंधित डीलर को 10-10 किलोग्राम चावल पीड़ित परिजनों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.