कटिहार: लॉकडाउन के दौरान कई ऑनलाइन कंपटीशन आयोजित हुए. ऐसे ही एक ऑनलाइन मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कटिहार के भगवान दास बाधवानी और नितिका बाधवानी(पति-पत्नी) मिस्टर एंड मिसेज जायरा विनर बने हैं. जनता ने उन्हें अपना वोट देकर 157 जोड़ियों में पहला स्थान दिलाया है. इस प्रतियोगिता में जीत हासिल करने के बाद उन्हें भविष्य में फिल्म इंडस्ट्री में जाने का मौका मिल सकता है.
जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान दिल्ली की मॉडलिंग कंपनी आरएसवाई मीडिया की ओर से मिस्टर एंड मिसेज जायरा मॉडल हंट ऑनलाइन मॉडलिंग कंपटीशन आयोजित कराया गया था. जिसमें भगवान दास बाधवानी और नितिका बाधवानी ने हिस्सा लिया. इस कंपटीशन में पूरे भारत से 157 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसके बाद पब्लिक वोट के आधार पर विनर चुने गए हैं.
चर्चा में कटिहार का नाम
भगवान दास बाधवानी और नितिका बाधवानी की जीत के बाद कटिहार का नाम चर्चा में है. इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों का सेलेक्शन पोर्टल में वोटिंग द्वारा किया गया. उसके लिए लाइव में 1 प्वाइंट, कमेंट में 2 और शेयर में 3 प्वाइंट मिलने थे. यह प्रतियोगिता पूरे 1 महीने तक चली. जिसके वोटिंग 10 मई को समाप्त हुई. प्रतियोगिता में उपस्थित जूरी मेंबर ने फाइनल के विनर की घोषणा 15 मई को की. जिसमें भगवान दास बाधवानी और उनकी पत्नी निकिता बाधवानी ने मिस्टर एंड मिसेज जायरा बनकर पूरे बिहार का नाम रोशन किया.
जोड़ी ने ईटीवी भारत से साझा किया अनुभव
ईटीवी भारत से बात करते हुए कटिहार की सुपरहिट जोड़ी ने बताया कि इस जीत के बाद आगे चलकर दिल्ली में एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसमें उन्हे भाग लेने का मौका मिलेगा. अगर वे वहां जीतेंगे तो मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें काम करने को मौका मिल सकेगा. उन्होंने बताया कटिहार की ऐसी कई प्रतियोगिता में वे पहले भी भाग ले चुके हैं. इस प्रतियोगिता में विनर बनने के लिए पड़ोसियों का भी खूब योगदान रहा, जिन्होंने वोटिंग कराने में मदद की. शहरवासियों को उम्मीद है कि यह दोनों आगे बढ़ेंगे और फिल्म इंडस्ट्री में पहुंचकर कटिहार का नाम रोशन करेंगे.