कटिहार: जिले के रौतारा में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जल जीवन हरियाली यात्रा का कार्यक्रम हुआ. जहां प्रशासन की ओर से जदयू कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों लोगों को सभास्थल पर जाने की अनुमति नहीं दी गई. जिससे वे खासा नाराज दिखें.
सिर्फ चंद लोगों को मिली अनुमति
बता दें कि सभास्थल पर जाने की चंद लोगों को ही अनुमति थी. जिसके कारण कई जदयू कार्यकर्ता और लोग मुख्यमंत्री की एक झलक पाने से महरूम रह गए. ऐसे में वे हताश हो गए. साथ ही अपनी इस शिकायत को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही.
कार्यकर्ताओं ने जताया दुख
रौतारा पंचायत के जदयू अध्यक्ष बैद्यनाथ पासवान ने बताया कि उन्हें काफी दुख हुआ कि उन्हें सभास्थल में अंदर जाने की अनुमति नहीं मिली. साथ ही वे मुख्यमंत्री की एक झलक भी नहीं देख पाए. वहीं, कोढ़ा प्रखण्ड जेदयू अध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने भी इस पर अपना दुख जताया.